महेश भट्ट संग 'कॉन्ट्रोवर्शियल लिपलॉक' पर पूजा भट्ट ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बाप-बेटी के रिश्ते...

फोटोज- इंस्टाग्राम

10 सितंबर 2023

एक्ट्रेस पूजा भट्ट हाल ही में रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' में नजर आई थीं. इनके बेबाकपन और पॉजिटिव एटीट्यूड को दर्शकों ने खूब पसंद किया. 

पूजा ने किया किसिंग फोटो पर रिएक्ट

घर से बाहर आने के कई दिनों बाद एक्ट्रेस ने पर्सनल आर प्रोफेशनल लाइफ पर खुलकर बात की है. 

साल 1990 के दौरान पूजा भट्ट काफी सुर्खियों में आई थीं. दरअसल, एक्ट्रेस ने पापा महेश भट्ट को लिपकिस किया था. और ये फोटो मैगजीन में भी छपी थी. 

इसपर पूजा ने पहली बार रिएक्ट किया. इतने सालों बाद पूजा ने उस कॉवन्ट्रोवर्शियल फोटो पर कहा- जो होता है, उसे खराब और अच्छी, दोनों तरह से रिप्रीजेंट किया जाता है. 

"शाहरुख खान ने मुझे एक बार कहा था कि जब बेटियां होती हैं तो वो अक्सर कहती हैं कि मम्मी-पापा चलो मुझे किस दो. मैं खुद को आज भी वही 10 पाउंड की बच्ची मानती हूं."

"इस उम्र में मैं अपने पापा के लिए वही हूं. और मेरे पापा भी मेरे लिए वही इंसान रहेंगे जो वो थे और अभी हैं. मेरे लिए वो बस एक मोमेंट था जो खूबसूरती से कैप्चर हुआ."

"जिन लोगों ने उसे पढ़ा, वो आगे भी ऐसी चीजें पढ़ेंगे. जिन्होंने देखा, वो आगे भी ऐसी चीजें देखेंगे. और मैं इस चीज पर पर्दा डालने नहीं बैठी."

"और लोग बाप-बेटी के रिश्ते को अलग नजर से देख सकते हैं तो वो कुछ भी कर सकते हैं. फिर हम बात करते हैं फैमिली वैल्यूज की. बहुत कमाल का जोक है."

बता दें कि पूजा और महेश भट्ट की उस किसिंग फोटो पर काफी बवाल मचा था. लोगों को यह पसंद नहीं आया था.