24 April, 2023 PC: Instagram

28 साल की बेटी का पिता है ये PAK एक्टर? पोस्ट से हुआ कंफ्यूजन, क्या है रिश्ता?

कौन है ये पाकिस्तानी एक्टर?


हुमायूं सईद पाकिस्तानी सिनेमा के मोस्ट फेमस और टैलेंटड एक्टर में शुमार हैं. लॉलीवुड में उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. 

Pic Credit: Getty Images

हुमायूं सईद 51 साल के हैं. लेकिन उनकी फिटनेस और डेशिंग लुक देखकर उनकी उम्र का अंदाजा नहीं होगा. 

Pic Credit: Getty Images

हुमायूं सईद प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी पर्सनल लाइफ में भी काफी हिट हैं. वो अपनी फैमिली के काफी करीब हैं. 

Pic Credit: Getty Images

सबसे खास बात ये है कि हुमायूं सईद अपनी सिस्टर इन लॉ सना शाहनवाज के साथ खास बॉन्ड शेयर करते हैं. 

Pic Credit: Getty Images

सना शाहनवाज के बर्थडे पर हुमायूं सईद ने उन्हें खास पोस्ट के विश किया था, जिसके बाद कई लोगों को उनके रिश्ते को लेकर कंफ्यूजन हो गई थी.

Pic Credit: Getty Images

दरअसल, सना शाहनवाज हुमायूं सईद की साली यानी सिस्टर इन लॉ हैं, लेकिन हुमायूं सना को अपनी बेटी मानते हैं. 

Pic Credit: Getty Images

सना भी हुमायूं को अपने पिता की तरह ही ट्रीट करती हैं. दोनों का बॉन्ड फादर-डॉटर से कम नहीं है. 

Pic Credit: Getty Images

हुमायूं सईद की बात करें तो वो पाकिस्तानी सिनेमा के हाईएस्ट पेड टीवी एक्टर हैं. उन्होंने कई हिट फिल्मों और टीवी शोज में काम किया है. 

Pic Credit: Getty Images


एक्टर ने अहद-ए-वफा, दिल लगी, काफिर जैसे शोज में काम किया है. आपको कितना पसंद हैं हुमायूं सईद?

Pic Credit: Getty Images