हुमायूं सईद पाकिस्तानी सिनेमा के मोस्ट फेमस और टैलेंटड एक्टर में शुमार हैं. लॉलीवुड में उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है.
हुमायूं सईद 51 साल के हैं. लेकिन उनकी फिटनेस और डेशिंग लुक देखकर उनकी उम्र का अंदाजा नहीं होगा.
हुमायूं सईद प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी पर्सनल लाइफ में भी काफी हिट हैं. वो अपनी फैमिली के काफी करीब हैं.
सबसे खास बात ये है कि हुमायूं सईद अपनी सिस्टर इन लॉ सना शाहनवाज के साथ खास बॉन्ड शेयर करते हैं.
सना शाहनवाज के बर्थडे पर हुमायूं सईद ने उन्हें खास पोस्ट के विश किया था, जिसके बाद कई लोगों को उनके रिश्ते को लेकर कंफ्यूजन हो गई थी.
Pic Credit: Getty Imagesदरअसल, सना शाहनवाज हुमायूं सईद की साली यानी सिस्टर इन लॉ हैं, लेकिन हुमायूं सना को अपनी बेटी मानते हैं.
सना भी हुमायूं को अपने पिता की तरह ही ट्रीट करती हैं. दोनों का बॉन्ड फादर-डॉटर से कम नहीं है.
हुमायूं सईद की बात करें तो वो पाकिस्तानी सिनेमा के हाईएस्ट पेड टीवी एक्टर हैं. उन्होंने कई हिट फिल्मों और टीवी शोज में काम किया है.
Pic Credit: Getty Images
एक्टर ने अहद-ए-वफा, दिल लगी, काफिर जैसे शोज में काम किया है. आपको कितना पसंद हैं हुमायूं सईद?