51 की एक्ट्रेस का इतना बदला लुक, कमाल की है फिटनेस, ट्रांसफॉर्मेशन देख चौंके फैन्स

7 April 2024

फोटो- मंदिरा बेदी

शाहरुख खान और काजोल की फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' तो आप सभी को याद ही होगी. इसमें मंदिरा बेदी ने अहम किरदार निभाया था.

मंदिरा का बदला लुक

मंदिरा 51 साल की हैं और इनके दो बच्चे हैं. अपनी फिटनेस पर मंदिरा काफी ध्यान देती हैं. 6 पैक एब्स होने के साथ इनकी फिजीक में भी काफी बदलाव देखा जा सकता है.

मंदिरा रोज वर्कआउट करती हैं. काफी सालों से तो इन्होंने पिक्सी हेयरकट रखा हुआ है. वरना इससे पहले इनके लंबे बाल हुआ करते थे. 

मंदिरा काफी समय से स्क्रीन से भी दूर हैं. बच्चों की अच्छी परवरिश करने के साथ फिटनेस और डायट का भी काफी ख्याल रखती हैं.

पहले से अब की मंदिरा में काफी बदलाव देखा जा सकता है. एक्ट्रेस 51 साल की उम्र में जिस तरह फिट हैं, वो काफी महिलाओं को इंस्पायर करती हैं. 

अभी पिछले दिनों मंदिरा को लेकर खबर आई थी कि एक्ट्रेस ने लिप और नोज सर्जरी कराई है. कुछ लोगों ने उनकी फोटो देखकर डिफरेंस भी देखा था.

पर मंदिरा ने सभी को दो टूक जवाब देते हुए एक वीडियो शेयर किया, जिसमें बताया कि वो नैचुरल हैं. उन्होंने कोई प्लास्टिक सर्जरी नहीं कराई है.