रिलेशनशिप में 51 साल की एक्ट्रेस! दो बच्चों की मां, रोमांटिक फोटोज ने खींचा सबका ध्यान

 1 September 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टेलीविजन प्रेजेंटर, फैशन डिजाइनर और एक्ट्रेस 51 साल की मंदिरा बेदी सुर्खियों में आई हुई हैं. एक्ट्रेस की शादी फिल्ममेकर राज कौशल से हुई थी, पर साल 2021 जून में उनका हार्ट अटैक से निधन हो गया.

फ्रेंड को डेट कर रहीं मंदिरा

इसके बाद से मंदिरा ने अपने दोनों बच्चों की परवरिश अकेले की. उन्होंने 4 साल की बेटी को गोद लिया था. अब एक्ट्रेस की बेस्टफ्रेंड आदित्य मोटवाने संग कुछ रोमांटिक फोटोज वायरल हो रही हैं.

इसके चलते मंदिरा चर्चाओं में आई हुई हैं. स्विमिंग पूल में आदित्य संग मंदिरा काफी कोजी होती नजर आ रही हैं. इन फोटोज ने सोशल मीडिया पर बवाल मचाया हुआ है. 

दरअसल, दोनों ही मालदीव वेकेशन पर गए थे, जहां से मंदिरा ने ये फोटोज शेयर कीं. जब तरह-तरह के कॉमेंट्स आने लगे तो मंदिरा ने अपना कॉमेंट सेक्शन लोगों के लिए बंद कर दिया. 

साथ ही जब फोटोज वायरल हुईं तो उन्होंने पूरी पोस्ट ही सोशल मीडिया से डिलीट कर दी. पर फोटोज तो तब तक वायरल हो ही चुकी थीं. 

जो फोटोज इस समय सोशल मीडिया पर मौजूद हैं, उनमें देखा जा सकता है कि मंदिरा ने प्रिंटेड बिकिनी पहनी हुई है. वहीं, आदित्य उनके साथ कुछ कोजी पोज देते नजर आ रहे हैं.

दोनों ही स्विमिंग पूल में काफी मस्ती करते दिख रहे हैं. मंदिरा का दोनों में से एक भी बच्चा उनके साथ मालदीव नहीं गया था. 

फोटोज के कैप्शन में एक यूजर ने लिखा- इन फोटोज से क्या पता लगता है? सूत्रों के हवाले से पता चला है कि दोनों दोस्त से भी बढ़कर हैं. 

"मंदिरा ने पहले अपनी पोस्ट पर लोगों के लिए कॉमेंट सेक्शन बंद किया और फिर उसके बाद पूरी पोस्ट ही डिलीट कर दी."