मां के कहने पर एक्ट्रेस बनीं ममता कुलकर्णी, फिर छोड़ी इंडस्ट्री, कहां हैं गायब?

29 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

90 के दशक में ममता कुलकर्णी ने बड़े पर्दे पर तहलका मचा दिया था. हर कोई इनका दीवाना नजर आता था. 

कहां गायब हैं ममता?

सलमान, शाहरुख, आमिर, अक्षय, सभी के साथ इन्होंने काम किया. ममता अपने दौर की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में शुमार थीं.

पर जब एक्ट्रेस अपने करियर के पीक पर थीं तो उन्होंने दूसरा रास्ता चुना. एक्टिंग को अलविदा कह दिया. 

ममता एक योगिनी बन गईं. उन्होंने इंडिया छोड़ दिया. और इसी के साथ उनका नाम इंटरनेशनल ड्रग्स रैकेट में भी सामने आया. 

कहा जाता है कि ममता का ड्रग्स सप्लायर विक्की गोस्वामी संग रिश्ता था. साल 2013 में दोनों ने शादी कर ली थी. लेकिन एक्ट्रेस ने इस बात से इनकार कर दिया था.

ममता कुलकर्णी ने 'ऑटोबायोग्राफी ऑफ ए योगिनी' नाम से एक किताब भी लिखी थी. साल 2017 में एक इंटरव्यू में ममता ने कई खुलासे किए. 

ममता ने बताया कि जब वह 16 साल की थीं, तभी से वह एक योगिनी की जिंदगी जी रही हैं.

"मैं भूल चुकी हूं कि किसी जमाने में मैं एक सुपरस्टार की लाइफ जीती थी. बॉलीवुड में आना मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती रही."

"फिल्में करते वक्त मुझे महसूस हुआ कि मैंने सारा समय बर्बाद कर दिया है. मैं एक्ट्रेस बनना ही नहीं चाहती थी. पर मां की जबरदस्ती के चलते मैंने एक्टिंग की."

बता दें कि ममता ने साल 1993 में फिल्म 'तिरंगा' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद वह 'आशिक आवारा', 'वक्त हमारा है', 'करण अर्जुन', 'बाजी', 'सबसे बड़ा खिलाड़ी' जैसी फिल्मों में नजर आईं. 

साल 2002 में अचानक ही ममता ने बॉलीवुड को अलविदा कहा. और इंडिया छोड़कर केन्या शिफ्ट हो गईं.