17 की उम्र से किया कमाना शुरू, घर में देखी दिक्कतें, 51 साल की एक्ट्रेस बोली- खाली बैठना...

16 Aug 2025

Photo: Instagram @malaikaaroraofficial

फिल्म इंडस्ट्री में मलाइका अरोड़ा ने खुद के लिए जगह बनाई है. अपने काम और एक्टिंग के दम पर मलाइका ने दर्शकों का दिल जीता है. 

मलाइका का छलका दर्द

Photo: Instagram @malaikaaroraofficial

पर मलाइका आज जिस मुकाम पर हैं, उनके लिए यहां तक पहुंच पाना बहुत मुश्किल रहा है. मलाइका ने बताया कि बचपन में उनकी मां सिर्फ कमाती थीं. 

Photo: Instagram @malaikaaroraofficial

जिससे घर चलता था. धीरे-धीरे, उन्होंने भी कमाना शुरू किया. मां को आर्थिक रूप से सपोर्ट किया. मलाइका ने एक इंटरव्यू में कहा- बहुत कम उम्र में मैंने अपनी जिम्मेदारियां समझ ली थीं. 

Photo: Instagram @malaikaaroraofficial

मैं अपनी बहन को संभाल रही थी. 17 साल की थी, जब कमाना मैंने शुरू कर दिया था. सेविंग्स, इनवेस्टमेंट्स, करने शुरू कर दिए थे. 

Photo: Instagram @malaikaaroraofficial

मुझे लगता है कि मैं कुछ इनसिक्योरिटीज के साथ पैदा हुई. हमारे पास किसी चीज की कमी नहीं थी, क्योंकि मेरी मां ने बहुत मेहनत की और हम लोगों को काबिल बनाया. 

Photo: Instagram @malaikaaroraofficial

पढ़ाई, खाना, कपड़े, सबकुछ दिया. मां ने काम किया, हमें पाल-पोसकर बड़ा किया, स्कूल, कॉलेज और सबकुछ मुहैया करवाया.

Photo: Instagram @malaikaaroraofficial

मैंने बचपन से ही ये देखा है कि काम न करना, घर बैठना हमारे लिए ऑप्शन नहीं है. हमें अपना स्टैंडर्ड ऑफ लिविंग बनाए रखने के लिए काम करना होगा, पैसा कमाना होगा. 

Photo: Instagram @malaikaaroraofficial