51 की उम्र में दूसरी शादी को तैयार मलाइका, बसाएंगी घर? बोलीं- कभी भी...

16 Aug 2025

PHOTO: Instagram @malaikaaroraofficial

एक समय था जब अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड के चहेते कपल हुआ करते थे, लेकिन 2017 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए. मलाइका और अरबाज एक बेटे अरहान के पेरेंट हैं.

दूसरी शादी करेंगी मलाइका? 

PHOTO: Yogen Shah

तलाक के बाद मलाइका और अरबाज बेटे अरहान की को-पेरेंटिंग कर रहे हैं. दोनों अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं और खुश हैं. वहीं अब मलाइका ने टूटी शादी और प्यार पर बात की है.

PHOTO: Instagram @malaikaaroraofficial

पिंकविला को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा- मैं अपनी शादी को हमेशा प्यार करूंगी, लेकिन जब मैंने तलाक का फैसला किया, तो सबने मुझ पर सवाल उठाए. 

PHOTO: Instagram @malaikaaroraofficial

'लेकिन आज मैं हैप्पी प्लेस में हूं. मैं खुश हूं कि मैंने ये फैसला किया. जब मैंने अलग होने का फैसला किया, तो मुझे मतलबी कहा गया. कहा गया कि कैसे मैं खुद को पहले कैसे रख सकती हूं.'

PHOTO: Instagram @malaikaaroraofficial

'समाज कहता है कि पहले आप अपने बच्चे के बारे में सोचो, पति के लिए सोचो और फिर खुद के बारे में सोचो. लेकिन मैंने पहले खुद के लिए सोचा. आज मैं पहले से ज्यादा खुश हूं.'

PHOTO: Instagram @malaikaaroraofficial

एक्टेस से पूछा गया कि अगर उन्हें आज की लड़कियों को सलाह देनी हो, तो क्या देंगी. वो कहती हैं कि मैं यही कहूंगी कि जल्दी शादी मत करो. पहले खुद को समझो और कुछ करो.

PHOTO: Instagram @malaikaaroraofficial

'लाइफ को एंजॉय करो, जब सारी चीजें समझ आ जाएं, तब शादी करो.' उनसे पूछा गया कि क्या वो दोबारा इस चीज के लिए रेडी हैं, तो वो कहती हैं. हां.

PHOTO: Instagram @malaikaaroraofficial

मलाइका ने कहा कि मैं बहुत रोमांटिक हूं और नेवर से नेवर. मलाइका ने इतना कहकर क्लियर कर दिया कि उन्हें दूसरी बार घर बसाने में कोई दिक्कत नहीं है. 

PHOTO: Instagram @malaikaaroraofficial