51 की मलाइका की जिंदगी में फिर दस्तक देगा प्यार, बदलना होगा नाम-घर! मिली सलाह

1 MAY 2025

Credit: Instagram

मलाइका अरोड़ा की लव लाइफ हमेशा से ही हॉट टॉपिक रही है. अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद से ही एक्ट्रेस खुद को सिंगल बताती हैं. 

मलाइका को मिलेगा प्यार

हाल ही में एक इवेंट के दौरान उनकी लव लाइफ पर डिस्कशन फिर से शुरू हुई. लेकिन इस बार किसी और ने नहीं बल्कि मलाइका ने खुद इसका जिक्र किया. 

एक अंक ज्योतिष यानी न्यूमेरोलॉजिस्ट से मलाइका ने पूछा कि 2025 में मेरी लव लाइफ कैसी रहेगी?

इसके जवाब में न्यूमेरोलॉजिस्ट ने कहा कि अगर मैं एकदम सही कहूं तो आपकी लव लाइफ 2025 में एकदम 10 में से 10 नंबर की होगी.

ये सुनकर मलाइका ने राहत की सांस ली और कहा कि चलो, बहुत अच्छा. मैं बहुत जमीनी स्तर की इंसान हूं. जब भी मैं टैरो जैसी चीजों में गई हूं, तो किसी के साथ ही गई हूं. 

लेकिन आज जब मैं यहां अकेली आई, तो लगा जैसे कोई ऊपर से इशारा था. इसके बाद न्यूमेरोलॉजिस्ट ने उन्हें भरोसा दिलाया कि उनका प्यार भरा साल आने वाला है.

मलाइका को साथ ही ये भी सलाह दी गई कि वो अपने नाम की स्पेलिंग बदलें और जल्द से जल्द अपना घर भी बदलें.

51 साल की मलाइका अपने से 12 साल छोटे एक्टर अर्जुन कपूर के साथ रिलेशन में थीं, लेकिन 2024 में करीब छह साल साथ रहने के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया.