51 साल की मलाइका ने 'मुन्नी बादाम हुई' पर किया धमाकेदार डांस, बांधा समां, Video

23 May 2024

Credit: Credit Name

मलाइका अरोड़ा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की फिटनेस फ्रीक सेलिब्रिटी में से एक हैं. उन्हें देखकर शायद ही कोई ये अंदाजा लगा सकता है कि वो 50 साल की हैं.

मलाइका ने किया जबरदस्त डांस

हाल ही में वो एक इवेंट में पहुंचीं, जहां उन्होंने अपने धमाकेदार डांस मूव्स से महफिल जमा दी.

मलाइका ने स्टेज पर पहुंचते ही 'मुन्नी बादाम हुई' गाने पर शानदार परफॉर्मेंस दी. वो फुल जोश के साथ नाचती दिखीं.

इसके बाद उन्होंने 'छईयां-छईयां' गाने पर अपनी कमर मटकाई और हर किसी की नजरें उन पर टिक कर रह गईं.

मलाइका ने पंजाबी गाने पर भी काबिले-ए-तारीफ परफॉर्मेंस दी. मलाइका का डांस लोगों को उनका दीवाना बना गया.

डीवा का डांस और जोश देखकर फैन्स सरप्राइज हैं. एक फैन ने लिखा कि कौन कहेगा कि ये 50 साल की हैं. दूसरे ने लिखा- ऑल हार्ट मलाइका.

अन्य फैन ने लिखा- मलाइका ने संमा बांध दिया. वहीं कई लोगों ने कहा कि आप आज की यंग एक्ट्रेस को टक्कर दे रही हैं.

कई लोगों का कहना है मलाइका ने इतना अच्छा परफॉर्म किया है कि उनका डांस एक बार नहीं, बार-बार देखने का मन कर रहा है.