बिजनेसवुमन बनीं 51 साल की मलाइका, खूब पैसा कमा रहीं, खोलेंगी दूसरा रेस्त्रां

1 August 2025

Photo: Instagram @malaikaaroraofficial

मलाइका अरोड़ा किसी परिचय की मोहताज नहीं. 51 साल की उम्र में ये अपनी फिटनेस को लेकर जानी जाती हैं. एक्ट्रेस से बिजनेसवुमन भी अब ये बन चुकी हैं. 

मलाइका बनीं बिजनेसवुमन

Photo: Instagram @malaikaaroraofficial

बीते साल मलाइका ने मुंबई में खुद का एक रेस्त्रां ओपन किया था, जिसमें वो अपनी पसंद का खाना सर्व कर रही थीं. वो भी हेल्दी. 

Photo: Instagram @malaikaaroraofficial

मलाइका ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो रोजमर्रा में जो कुछ भी खाती हैं, वो उन्होंने मलाइकाज स्पेशल मेन्यू में एड किया हुआ है.

Photo: Instagram @malaikaaroraofficial

फैन्स उनके हेल्दी लाइफस्टाइल से काफी इंस्पायर्ड रहते हैं. अब एक्ट्रेस एक और रेस्त्रां मुंबई के जूहु में खोलने वाली हैं. इसको लेकर उन्होंने खुलासा किया है.

Photo: Instagram @malaikaaroraofficial

मलाइका ने कहा- मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. रेस्त्रां के रिव्यूज भी बहुत अच्छे आ रहे हैं. ये मेरा अमेजिंग एक्स्पीरियंस रहा है. हम जल्द ही जूहु में नया रेस्त्रां ओपन कर रहे हैं. 

Photo: Instagram @malaikaaroraofficial

मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. महसूस हो रहा है कि जिंदगी कितनी खूबसूरत है. फैन्स, मलाइका को नए रेस्त्रां के लिए अभी से बधाई दे रहे हैं. 

Photo: Instagram @malaikaaroraofficial

बता दें कि मलाइका का जो रेस्त्रां है वो उन्होंने बेटे के साथ मिलकर खोला है. बेटा भी कई रेसिपीज को पसंद करता है. अक्सर ही दोनों को रेस्त्रां में स्पॉट किया जाता है. 

Photo: Instagram @malaikaaroraofficial