'उम्र के हिसाब से कपड़े पहना करो', फैशन च्वॉइस पर 51 साल के डायरेक्टर को मां ने फटकारा

19 July 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक्टर-फिल्ममेकर करण जौहर हमेशा से ही अपने अतरंगी आउटफिट्स को लेकर चर्चा में रहे हैं. 

करण ने पहना सिंपल सूट

पर हाल ही में करण ने जाह्नवी कपूर और वरुण धवन की फिल्म 'बवाल' की स्क्रीनिंग में एक सिंपल सूट पहना.

इस दौरान की कुछ फोटोज करण ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इसके साथ ही कैप्शन में इस सिंपल सूट को पहनने की वजह भी बताई. 

करण ने लिखा- मां कहती हैं उम्र हो गई है, ढंके कपड़े पहनो. मॉम आपके लिए यह सीधा-सादा सूट.

"पर मेरा दिल अभी भी कहता है कि ये ब्राइट रंग कब मुझे छोड़ेगा." काजोल ने करण की पोस्ट पर रिएक्ट किया है.

काजोल ने लिखा- जाओ और अपने वही पसंदीदा तड़कते-भड़कते कपड़े पहनो. कोई तुम्हें नहीं रोक रहा है. 

बता दें कि करण आजकल 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के प्रमोशन्स में बिजी चल रहे हैं.

फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह लीड रोल में नजर आने वाले हैं. साथ में धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आजमी भी दिखेंगे. 

करण ने कई सालों बाद डायरेक्शन की गद्दी संभाली है. फिल्म हिट हो, करण यही दुआ कर रहे हैं.