26 July 2025
PHOTO: Youtube @YRF
ऋतिक रोशन, जूनियर NTR और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'वॉर 2' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है.
PHOTO: Youtube @YRF
फिल्म में कियारा, ऋतिक की रोमांटिक जोड़ी बनाई गई है. 'वॉर 2' में दोनों स्टार्स रोमांस करते दिखेंगे.
PHOTO: Youtube @YRF
'वॉर 2' के ट्रेलर में इनके रोमांस की छोटी सी झलक देखने को मिली. कियारा और ऋतिक बेझिझक होकर Kiss करते नजर आए.
PHOTO: Youtube @YRF
कियारा और ऋतिक का रोमांटिक मोमेंट देखकर इनके चाहने वालों के होश उड़ चुके हैं. दोनों की उम्र को लेकर चर्चा हो रही है.
PHOTO: Youtube @YRF
हालांकि, कुछ फैन्स दोनों की उम्र को लेकर बचाव में भी उतर रहे हैं. फैन्स का कहना है कि हमेशा एक्टर्स की उम्र पर बात क्यों होने लगती है.
PHOTO: Youtube @YRF
एक फैन ने कहा कि ऋतिक और कियारा की जोड़ी अच्छी लग रही है. वहीं दूसरे ने लिखा कि दोनों की उम्र में ज्यादा फासला नहीं है.
PHOTO: Youtube @YRF
कई सारे लोगों ने कहा कि 'वॉर 2' में दोनों का रोमांस देखना दिलचस्प होने वाला है. वहीं कई लोग हार्ट इमोजी बनाकर दोनों पर प्यार बरसा रहे हैं.
PHOTO: Youtube @YRF