12 Apr 2024
Credit: Instagram
नवरात्रि में 'पिया रंगरेज़' एक्टर गौरव एस बजाज का घर नन्हे मेहमान की किलकारी से गूंज उठा है. वो दूसरी बार पिता बन गए हैं.
गौरव के घर नन्ही परी का जन्म हुआ है, जिससे उनकी फैमिली कंप्लीट हो गई है. बॉम्बे टाइम्स को दिये इंटरव्यू में उन्होंने बेटी के जन्म को लेकर एक्साइटमेंट बयां की है.
एक्टर ने कहा- वाइफ साक्षी ने 11 अप्रैल को इंदौर के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में बेटी को जन्म दिया है. हमारी फैमिली खुद को खुशनसीब समझ रही है.
'चैत्र की नवरात्रि में हमारे घर बेटी का जन्म हुआ है. हमारी फैमिली पूरी हो गई. पिता बनने का इससे अच्छा मौका शायद कोई नहीं हो सकता था. साक्षी और बेटी दोनों ठीक हैं.'
एक्टर ने आगे कहा- तीन साल पहले 11 दिसंबर को हमारे बेटे व्योम का जन्म हुआ था. 11 अप्रैल को बेटी ने जन्म लिया है. लगता है कि 11 नंबर हमारे लिये काफी लकी है.
'मेरा बेटा अभी से लगातार अपनी बहन के पास खड़ा है. ऐसा लगता है वो अभी से उसके लिये प्रोटेक्टिव हो गया है. मैं साक्षी की देखरेख में बिजी हूं. इसके बाद डैडी ड्यूटीज में बिजी होने वाला हूं.'
गौरव ने कहा- हम खुश हैं कि हमारा परिवार बड़ा हो चुका है. पर उसके साथ कई जिम्मेदारियां भी आ गई हैं. उम्मीद करता हूं कि इसे हम अच्छे से निभाएंगे.
बता दें कि गौरव बजाज ने 10 दिसंबर 2013 को साक्षी शोरवानी से शादी की थी. शादी के 6 साल बाद साक्षी ने बेटे को जन्म दिया था. वहीं अब 9 साल बाद वो बेटी की मां बन गई हैं.