निगेटिव कॉमेंट्स-ट्रोलिंग से परेशान एक्टर, होता है टाइपकास्ट, बोला- फर्क नहीं पड़ता

11 Feb 2024

फोटो- चेतन हंसराज

टीवी शो 'प्रचंड अशोक' ऑनएयर होने लगा है. यह अशोका की कहानी पर आधारित है. इस सीरियल में 'किंग बिंदूसार' का रोल चेतन हंसराज अदा करते नजर आ रहे हैं. 

एक्टर को नहीं पड़ता फर्क

हाल ही में एक्टर ने अपनी जर्नी और इंडस्ट्री में टाइपकास्ट होने पर बात की. चेतन ने कहा- मैं, उन लोगों को जानता हूं जो टाइपकास्ट को निगेटिवली लेते हैं.

"पर मेरे साथ ऐसा नहीं. मैं इस चीज को पॉजिटिवली लेता हूं. मैं खुद को लेकर कहूं तो अगर मेरा कोई रोल ऑडियन्स के बीच पॉपुलर हुआ है तो मैं खुशनसीब हूं."

"मैं सोचता हूं कि चलो, मैंने कुछ काम किया है. ऑडियन्स पर मैं अपनी छवि की छाप छोड़ पाया हूं."

"जब भी लोग मुझे टाइपकास्ट करते हैं तो मैं इस बात को काफी एन्जॉय करता हूं. चेरिश करता हूं. हर एक्टर एक ही किरदार को लेकर याद रखा जाता है."

"मैंने अपने करियर में काफी अच्छे रोल्स किए हैं. मेरा पहला शो बालाजी टेलीफिल्म्स के साथ था. तबसे लेकर अबतक में मेरी लाइफ में बहुत बदलाव आया है."

बता दें कि 'प्रचंड अशोक' में चेतन के अलावा अदनान खान, रक्षंदा खान और मल्लिका सिंह लीड रोल में हैं.