22 July 2024
Credit: Social Media
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल तलाक के बाद अपनी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स और बच्चों संग खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं.
गर्लफ्रेंड गैब्रिएला से अर्जुन रामपाल के दो बेटे हैं. अर्जुन और गैब्रिएला का बड़ा बेटा 5 साल का है, जबकि छोटा बेटा 1 साल का हो गया है.
दोनों बेटों के बर्थडे को अर्जुन और गैब्रिएला ने धूमधाम से मनाया. उन्होंने बेटों के लिए निंजा थीम बर्थडे पार्टी होस्ट की.
अर्जुन की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला ने बेटों के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं.
पहली तस्वीर में अर्जुन अपने नन्हे बेटे को गोद में लिए दिखे. वहीं, गैब्रिएला अपने लाडले को Kiss करती नजर आईं. बच्चों के जन्मदिन पर अर्जुन और गैब्रिएला भी बच्चों की तरह चहकते नजर आए.
बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर करते हुए गैब्रिएला ने कैप्शन में लिखा- मेरे दोनों बेटों के बर्थडे में 2 दिन का अंतर है.
Ariv को पहला बर्थडे और Arik को 5वां बर्थडे मुबारक हो. गैब्रिएला की पोस्ट पर फैंस भी उनके बच्चों पर प्यार लुटा रहे हैं.
बता दें कि अर्जुन रामपाल ने 1998 में मेहर जेसिया से शादी की थी. इस शादी से एक्टर की दो बेटियां हैं मायरा और माहिका. लेकिन सालों बाद दोनों का तलाक हो गया था.
पत्नी संग तलाक के बाद अर्जन की जिंदगी में गैब्रिएला प्यार की बहार लेकर आईं. अर्जुन-गैब्रिएला सालों से लिवइन में हैं. दोनों ने अब तक शादी नहीं रचाई है.
मगर गैब्रिएला-अर्जुन बिना शादी के दो बेटों के पैरेंट बन चुके हैं. पहले बेटे का जन्म 2019 में हुआ था, फिर एक्टर ने 50 की उम्र में पिछले साल छोटे बेटे का वेलकम किया था.
गर्लफ्रेंड और बच्चों संग अर्जुन खुशहाल जिंदगी गुजार रहे हैं. वो अपनी दोनों बेटियों संग भी खास बॉन्ड शेयर करते हैं.