साक्षी तंवर एक फेमस एक्ट्रेस हैं, उन्होंने टीवी शोज के साथ फिल्मों और वेब सीरीज में भी शानदार काम किया है.
एक्ट्रेस को उनकी दमदार एक्टिंग के लिए कई अवॉर्ड्स मिले हैं. अब उनके फैन पेज पर एक अवॉर्ड सेरेमनी का खास वीडियो शेयर किया गया है.
वीडियो में देख सकते हैं कि अवॉर्ड मिलने पर साक्षी तंवर एक दिलचस्प किस्सा शेयर करती हैं.
साक्षी तंवर कहती हैं- मैं आज शाम को अवॉर्ड फंक्शन में जाने की बात कर रही थी, लेकिन मेरी 5 साल की बेटी, जिसने मुझे काम करते हुए कभी नहीं देखा.
Pic Credit: Getty Images'मैंने उससे कहा कि आज अवॉर्ड फंक्शन है. मुझे जाना है तो नाना-नानी को परेशान नहीं करना.'
Pic Credit: Getty Images'मेरी बेटी ने कहा- मम्मा आप मत जाओ. मैंने पूछा क्यों? तो उसने कहा-आपको नहीं मिलेगा.'
Pic Credit: Getty Images'मैंने उससे पूछा मुझे अवॉर्ड क्यों नहीं मिलेगा, तो उसने कहा- मम्मा आप सारा होम वर्क तो मुझसे कराती हो, आप कभी कुछ नहीं करती हो.'
Pic Credit: Getty Imagesसाक्षी तंवर ने हंसते हुए कहा- अब मैं ये अवॉर्ड लेकर घर जा सकती हूं और उसे ये दिखा सकती हूं कि उसकी मम्मा काम करती है. उसे लोग देखते हैं और पसंद करते हैं.
Pic Credit: Getty Imagesबता दें कि साक्षी तंवर ने साल 2018 में एक बेटी को गोद लिया था. 50 साल की साक्षी अभी तक कुंवारी हैं, उन्होंने शादी नहीं की है.
साक्षी तंवर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ में हिट हैं. उन्हें फैंस का बेशुमार प्यार मिलता है.
साक्षी तंवर ने टीवी शो 'कहानी घर-घर की' और 'बड़े अच्छे लगते हैं' में अपने किरदार से दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी है.