1 August 2025
Photo: Instagram @rajeshkumar.official
एक्टर राजेश कुमार टीवी के कई पॉपुलर शोज का हिस्सा रह चुके हैं. अब फिल्मों में नजर आ रहे हैं. हाल ही में राजेश 'सैयारा' फिल्म में दिखाई दिए.
Photo: Instagram @rajeshkumar.official
राजेश भी फिल्म की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं. लाइमलाइट में आने को वो काफी सालों से तरस रहे थे. अब जाकर उनका ये सपना पूरा हुआ है.
Photo: Instagram @rajeshkumar.official
हाल ही में मेरी सहेली संग बातचीत में राजेश ने पर्सनल लाइफ के चैलेंजेज पर खुलकर बात की. बता दें कि कुछ साल पहले राजेश ने खेती-बाड़ी करनी शुरू की थी.
Photo: Instagram @rajeshkumar.official
बिजनेस में काफी पैसा भी लगाया था, लेकिन उन्हें काफी नुकसान हुआ. राजेश कंगाल हो गए थे. बैंक अकाउंट में मात्र 2500 रुपये बचे थे. उनपर 2 करोड़ का कर्ज हो गया था.
Photo: Instagram @rajeshkumar.official
राजेश ने कहा- कंगाल, हां मैं हुआ था. मेरे पैसे सिर्फ जा रहे थे, मैं कुछ कमा नहीं पा रहा था. मेरे पास जो कीमती सामान था, सब बिक गया था.
Photo: Instagram @rajeshkumar.official
मेरे ऊपर 2 करोड़ का कर्जा हो गया था. मैं सर्वाइवल तक के लिए कमा नहीं पा रहा था. मेरी लाइफ का वो काफी मुश्किल दौर रहा. जब खाना खाने तक के पैसे नहीं बचे थे.
Photo: Instagram @rajeshkumar.official
मेरे पास सिर्फ एक विकल्प बचा था. परिवार पर निर्भर होना. इस दौरान परिवार ने मिलकर मुझे सपोर्ट किया. बता दें कि राजेश ने एक्टिंग छोड़कर साल 2019 में खेती-बाड़ी शुरू कर दी थी.
Photo: Instagram @rajeshkumar.official