50 की उम्र में ऋतिक का ट्रांसफॉर्मेशन, 'फाइटर' के लिए कैसे बनाई धांसू बॉडी? Video

26 JAN 2023

Credit: Instagram

फिल्म फाइटर में ऋतिक रोशन ने अपनी धाक जमाई है. पब्लिक और क्रिटिक्स का मूवी को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.

ऋतिक की दमदार फिजीक

एक्टर का काम तो मूवी में बेहतरीन है ही, इसके अलावा उनकी ट्ऱांसफॉर्मेशन भी कमाल की है. टोन्ड-मस्कुलर फिजीक बनाकर वो इंस्पायर करते हैं.

फाइटर में 50 साल के ऋतिक की सिक्स पैक एब्स वाली बॉडी बनाने का जिम्मा उनके फिटनेस कोच क्रिस गेथिन (Kris Gethin) का था.

उन्होंने इंस्टा पर एक्टर के ट्रांसफॉर्मेशन का वीडियो शेयर किया है. क्रिस की मदद से ऋतिक ने धांसू बॉडी बनाई.

एक्टर ने टफ वर्कआउट फॉलो कर सिक्स पैक एब्स बनाए. 31 अगस्त से 7 अक्टूबर के अंतराल में उनकी बॉडी में जबदस्त बदलाव आए हैं.

एक्टर के फिटनेस रिजीम को शेयर करते हुए क्रिस ने लिखा- 50 साल की उम्र में भी ऋतिक उम्र को मात देते हुए लगातार फिटनेस का बार हाई सेट कर रहे हैं.

क्रिस के मुताबिक, अगर आप अपनी ब्यूटी से ज्यादा तवज्जो हेल्थ को देते हो, तब आप भी ऐसी दमदार फिजीक के मालिक हो सकते हैं.

क्रिस ने ऋतिक को उनकी नई फिल्म फाइटर के लिए बधाई दी है. मूवी ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर करीबन 22 करोड़ का कलेक्शन किया है.

क्रिस और ऋतिक की मुलाकात गुजारिश के सेट पर हुई थी. तब ओवरवेट एक्टर को क्रिस ने ट्रांसफॉर्म किया था. दोनों 12 सालों से साथ काम कर रहे हैं.