गर्लफ्रेंड से नहीं की शादी, 50 साल में चौथी बार पापा बनेगा फेमस एक्टर, पीछे पड़े ट्रोल्स

12  जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स दूसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं. सोशल मीडिया पर वे बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए पोस्ट शेयर करती हैं.

दूसरी बार मां बनेंगी गैब्रिएला

अप्रैल में अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस करने के बाद गैब्रिएला इंस्टा पर मैटरनिटी फोटोशूट की झलक दिखाती रहती हैं. एक्ट्रेस ने नया रील वीडियो शेयर किया है.

उनका ये नया वीडियो एक फैशन ब्रांड के लिए है. जिसका वो ऐड कर रही हैं. बॉडीकॉन ड्रेस में उनका बेबी बंप साफ नजर आता है.

ओपन कर्ली हेयर्स, मिनिमल मेकअप और हाई हील्स में गैब्रिएला स्टनिंग लग रही हैं. प्रेग्नेंसी में उनका स्टाइल कमाल का है.

वीडियो पार्किंग में शूट हुआ है. जहां गैब्रिएला अपनी गाड़ी की तरफ जाती हैं. फिर अलग आउटफिट पहने गाड़ी से बाहर उतरती हैं.

गैब्रिएला के इस वीडियो पर उनके बॉयफ्रेंड अर्जुन रामपाल ने भी रिएक्ट किया है. वो लिखते हैं- ये क्लासी अंदाज में सिर्फ तुम ही कर सकती हो.

गैब्रिएला की इस पोस्ट को लोगों का बेशुमार प्यार मिल रहा है. फैंस उन्हें फिर से मां बनने पर बधाई दे रहे हैं.

यूजर्स ने उन्हें कूल मॉमी बताया है. उनके क्लास और स्टाइल की तारीफ की है. गैब्रिएला रियल लाइफ में भी बेहद फैशनेबल हैं.

अर्जुन और उनका पहले से एक बेटा है. 2019 में उनका बेटा आरिक पैदा हुआ था. आरिक अपनी मां का कार्बन कॉपी लगता है.

गैब्रिएला-अर्जुन ने अभी तक शादी नहीं है, इसके लिए अक्सर उन्हें ट्रोल भी किया जाता है. मगर कपल आलोचनाओं की परवाह नहीं करता.