23 June 2024
Credit: Instagram
रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' में 'अनुपमा' फेम एक्टर सुधांशु पांडे का गेम लोगों को पसंद आ रहा है. शो में अभी तक उनका मर्डर नहीं हुआ है.
सुधांशु पर एक एपिसोड में कॉमेडियन हर्ष गुजराल का किया कमेंट लोगों को नागवार गुजरा है. हर्ष को उनके बयान के लिए जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
हर्ष ने कंटेस्टेंट्स से बातचीत करते हुए सुधांशु को उम्र में 22 साल छोटी एलनाज नौरोजी संग लिंक किया था.
कॉमेडियन ने बातों बातों में 50 साल के शादीशुदा हीरो सुधांशु पर आरोप लगाया कि वो 28 साल की एलनाज पर लाइन मार रहे हैं.
हर्ष ने उर्फी-जन्नत समेत बाकियों से बात करते हुए कहा- सुधांशु जी को बोलो ना करो. लट्टू होना शुरू हो गए हैं वो.
वो एलनाज को गाड़ी में हंसाने की काफी हंसाने की कोशिश कर रहे थे. हालांकि हर्ष की बातों को कंटेस्टेंट्स ने सीरियसली नहीं लिया.
हर्ष का ये क्लिप देख यूजर्स भड़क गए हैं. लोगों का मानना है कॉमेडियन का यूं किसी के कैरेक्टर पर बोलना चीप है.
यूजर्स ने कहा कि हर्ष ने ऐसी बात बोलकर सारी लिमिट क्रॉस कर दी है. एक ने लिखा- हर्ष को पता नहीं किसके बारे में कैसे बात करनी है.
दूसरे ने लिखा- ये सारे इंफ्लुएंसर्स इतने बदतमीज क्यों हैं. यूजर्स ने हर्ष को छपरी तक कह दिया है. वहीं फैंस का मानना है हर्ष ने मजाक में ये सब कहा था.
इससे पहले कॉमेडियन ने जाह्नवी गौड़ को लेकर कहा था कि वो ज्योतिष के नाम पर काला जादू करती हैं. इस बात से जाह्नवी ऑफेंड भी हुई थीं.