10 साल छोटे बॉयफ्रेंड से परेशान हुई 50 साल की एक्ट्रेस! पति से हो चुका है तलाक

22 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

फिल्म 'कल हो ना हो' की स्वीटू यानी डेलनाज ईरानी को तो आप जानते ही होंगे. डेलनाज अपने बॉयफ्रेंड पर्सी ककरिया संग लिव-इन में रहती हैं.

बॉयफ्रेंड की इस बात से परेशान हुईं डेलनाज

एक्ट्रेस अपने इंस्टाग्राम पर बॉयफ्रेंड संग अक्सर रोमांटिक मोमेंट्स शेयर करती हैं. लेकिन इस बार डेलनाज ने बॉयफ्रेंड का एक सीक्रेट फैंस को बताया है.

नए फोटो में डेलनाज बॉयफ्रेंड पर्सी संग रोमांटिक पोज देने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन शायद पर्सी रोमांटिक पोज देने के मूड में नहीं हैं.

रोमांटिक एक्सप्रेशंस देने के बजाए डेलनाज के बॉयफ्रेंड मस्ती के मूड में दिखाई दे रहे हैं.

कपल की फोटो तो काफी अच्छी आई है, लेकिन वैसा मोमेंट कैप्चर नहीं हो पाया जैसा डेलनाज चाहती थीं.

एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- उसके चेहरे को देखिए. बोला था कि प्लीज थोड़ा रोमांटिक हो जाओ. 

'लेकिन ये तो मेरा पर्सी है, जो हमेशा शरारत भरी और स्टूपिड चीजें करता है, लेकिन हमेशा मेरे चेहरे पर स्माइल ले आता है. ये हमारे टाइप का रोमांस है. एक दूसरे संग हमारे खास मोमेंट्स.'

डेलनाज और पर्सी की खट्टी-मीठी नोक-झोंक को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और कपल पर प्यार लुटा रहे हैं.

बता दें कि डेलनाज का पति से तलाक हो चुका है. एक्टर राजीव पॉल संग शादी के 14 साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला लिया.

पति संग तलाक के बाद 50 साल की डेलनाज को नया हमसफर मिला.  पर्सी डेलनाज से 10 साल छोटे हैं, लेकिन दोनों एक दूसरे संग खुशहाल जिंदगी गुजार रहे हैं.