जवां दिखने के लिए 50 साल के सिंगर ने लगाई Anti-Aging क्रीम, फिर हुआ ये

16 JULY 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर शान ने 90s के कई ब्लॉकबस्टर गानों को अपनी आवाज दी है. गानों के साथ शान अक्सर बढ़ती उम्र में यंग दिखने को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. 

जवां दिखन के लिए क्या करते हैं शान?

शान ने अब एक इंटरव्यू में अपने बदलते लुक्स पर बात की. उन्होंने बताया कि जवां दिखने के लिए एक समय पर उन्होंने एंटी एजिंग क्रीम्स का भी इस्तेमाल किया, लेकिन उन्हें खास फर्क नजर नहीं आया.

बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में 50 साल के शान ने बताया कि कई बार लोग उनसे उनके जवां दिखने के बारे में सवाल करते हैं. उन्होंने कहा कि जब वो अपने पुराने फोटोज देखते हैं तो उन्हें अपने लुक में काफी बदलाव दिखते हैं.

सिंगर ने कहा- जब मैं इस तरह की बातें सुनता हूं तो अपनी पुरानी तस्वीरें देखता हूं और सोचता हूं कि मेरे लुक्स में भी बदलाव आए हैं.

'जब लोग ऐसा कहते हैं तो ये उम्र कम करने की तरह काम करता है. लेकिन इसके लिए क्रीम्स हैं, पर वो काम नहीं करती हैं. मैंने भी एंटी एजिंग, एंटी रिंकल्स क्रीम्स का इस्तेमाल करना शुरू किया था, लेकिन उनसे कुछ ज्यादा फर्क नहीं हुआ. '

शान ने आगे कहा- मेरी स्किन ऑयली है. इसलिए इससे मुझे दाने हो गए.

शान की बात करें तो वो लंबे समय से गायब हैं. हालांकि, 14 साल के बाद उन्होंने 'मीका दी वोटी' शो में होस्ट के तौर पर अपना कमबैक किया था.

शो में उन्होंने यंग दिखने को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा था- जवां दिखना जरूरी नहीं है, बल्कि अपने अंदर यंग महसूस करना जरूरी है. खुद में जवां महसूस करना बेहद अहम है. 

शान ने चांद सिफारिश, जब से तेरे नैना, बेहती हवा सा था वो, मैं ऐसा क्यों हूं समेत कई सुपरहिट गाने गाए हैं. इसके अलावा कई सिंगिंग रियलिटी शो को होस्ट भी किया है. वैसे शान का कौन सा गाना आपका सबसे फेवरेट है?