50 की हुईं शिल्पा शेट्टी, शेयर किया ट्रांसफॉर्मेशन वीडियो, देखकर शॉक्ड हुए यूजर्स, बोले- प्लास्टिक...

8 JUNE 2025

Credit: Instagram

शिल्पा शेट्टी 50 साल की हो गई हैं, लेकिन वो आज भी बॉलीवुड की डीवा कहलाती हैं. उनका चार्म आज भी बरकरार है. 

शिल्पा का ट्रांसफॉर्मेशन

शिल्पा ने अपने बर्थडे पर एक अपना एक ट्रांसफॉर्मेशन वीडियो शेयर किया जिसे देख उनके फैंस भी हैरान रह गए. 

शिल्पा न सिर्फ करियर को लेकर बल्कि उनके लुक्स में भी बहुत बदलाव आया है. जो इस वीडियो में देखने को मिला. 

शिल्पा ने बचपन की तस्वीर से लेकर अपनी अब तक की तस्वीरों को मर्ज कर एक वीडियो बनाया, जहां उनकी हर अदा देखने लायक रही. 

कैप्शन में शिल्पा ने लिखा- मैं अपनी जर्नी के लिए बहुत ग्रेटफुल हूं. और उन कहानियों के लिए भी, जिन्होंने मुझे बनाया है. और जो आज भी मेरे साथ हैं.

शिल्पा की इन तस्वीरों को देख फैंस ने उन्हें 50वां बर्थडे विश किया और साथ ही कहा कि आप शुरू से ही खूबसूरत हैं. 

वहीं कई और यूजर्स ने कहा कि कहीं से ये 50 साल की नहीं लगतीं. हालांकि नैन-नक्श पर प्लास्टिक सर्जरी का असर दिख रहा है. 

बता दें, बाजीगर फिल्म से डेब्यू करने के बाद शिल्पा शेट्टी ने नोज सर्जरी कराई थी, वो इस बारे में खुद बात कर चुकी हैं.