एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस शेफाली शाह ने अपनी यंग एज का एक वाकया सुनाया है.
एक्ट्रेस ने बताया कि वह जब छोटी थीं तो स्कूल से वापस जब आ रही थीं, एक राह चलते शख्स ने उनके साथ बदतमीजी की और छेड़छाड़ भी करने की कोशिश की.
शेफाली ने कहा- हम में से ज्यादातर महिलाएं सड़क पर हैरेस हुई हैं. एक दिन में स्कूल से वापस लौट रही थी, मार्केट में मुझे हैरेस किया गया और कोई मेरी मदद के लिए आगे नहीं आया.
"मैं भी कुछ नहीं कर पाई. पर उस वाकया के बाद मैं बहुत डर गई थी. मैं एक सेलिब्रिटी हूं या नहीं हूं, पर मुझे लगता है कि हम सबकी बेटियां सेफ रहनी चाहिए हैं."
"मेरे दो बेटे हैं. हमें बेटों को सही परवरिश देनी चाहिए. उन्हें सिखाना चाहिए कि लड़की की मदद करनी चाहिए और उनकी इज्जत भी."
"हम में से कोई इस बारे में बात नहीं करता है कि हमारी बेटियां सेफ कैसे रहनी चाहिए. हर कोई सिर्फ इसपर बात करना चाहता है कि सेफ कैसे रहें, इज्जत कैसे मिले और हम हैरेस न हों."
"पर इन सभी से परे हमें लड़कों की परवरिश पर खास ध्यान देना चाहिए, क्योंकि अगर हम ध्यान देंगे, तभी लड़के सीख पाएंगे."