Source: Instagram
26 Feb 2023
तलाक के बाद 50 साल के एक्टर ने रचाई दूसरी शादी, दुल्हन संग तस्वीरें वायरल, 1 बच्चे का है पिता
सचिन श्रॉफ ने रचाई शादी
बधाई हो! टीवी एक्टर सचिन श्रॉफ ने धूमधाम से दूसरी शादी कर ली है. एक्टर की शादी की तस्वीरें सामने आई हैं.
50 साल के सचिन श्रॉफ ने 25 फरवरी को अपनी दुल्हनिया चांदनी संग सात फेरे लिए.
दूल्हा बनकर सचिन श्रॉफ काफी जंच रहे हैं. उनकी दुल्हनिया भी किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं.
सचिन ने अपनी शादी में येलो कलर का वेडिंग आउटफिट पहना. सचिन की दुल्हन येलो और ब्लू लहंगे में स्टनिंग लग रही हैं.
माथे पर टीका, हैवी ज्वैलरी नथनी, चूड़ियां पहने सचिन श्रॉफ की दुल्हन का वेडिंग लुक देखने लायक है.
शादी की तस्वीरों में सचिन श्रॉफ और उनकी पत्नी मेड फॉर ईच अदर लग रहे हैं.
Video Credit: Instant Bollywood
सचिन की शादी में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की पूरी कास्ट ने शामिल होकर चार चांद लगा दिए.
Video Credit: Instant Bollywood
मुनमुन दत्ता ने सचिन की शादी से कई तस्वीरें अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं.
Video Credit: Instant Bollywood
मुनमुन दत्ता ने लड़के वालों की तरफ से शादी में शामिल होकर खूब धमाल मचाया. ग्रीन ड्रेस में वो स्टनिंग लग रही हैं.
Video Credit: Instant Bollywood
शादी के पहले सचिन श्रॉफ की कॉकटेल पार्टी की फोटोज भी खूब वायरल हुई थीं.
Video Credit: Instant Bollywood
सचिन श्रॉफ की पत्नी लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं. वो एक इवेंट ऑर्गेनाइजर और इंटीरियर डिजाइनर हैं. चांदनी की सादगी पर सचिन अपना दिल हार गए.
Video Credit: Instant Bollywood
सचिन की ये दूसरी शादी है. पहली शादी उन्होंने एक्ट्रेस जूही परमार से की थी. लेकिन शादी के 9 साल बाद दोनों का तलाक हो गया था. दोनों की 1 बेटी भी है.
Video Credit: Instant Bollywood