29 April 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

50 साल के कोरियोग्राफर ने की थी जल्दबाजी में दूसरी शादी, 3 साल बाद हुए पत्नी संग स्पॉट

3 साल बाद पत्नी संग हुए स्पॉट

कोरियाग्राफर, डांसर, डायरेक्टर प्रभुदेवा ने साल 2020 में जल्दबाजी में दूसरी शादी की थी. 

कहा जाता है कि प्रभुदेवा ने फिजियोथेरेपिस्ट हिमानी सिंह नाम की महिला से शादी रचाई थी. 

पहली पत्नी रामलता को प्रभुदेवा ने साल 2011 में तलाक दे दिया था. इनके तीन बच्चे भी हैं. 

क्योंकि साल 2020 में लॉकडाउन लग गया था और कोविड के चलते कोई घर से बाहर नहीं निकल रहा था.

ऐसे में प्रभुदेवा ने बहुत ही प्राइवेट सेरेमनी में हिमानी संग यह शादी रचाई थी.

इसके बारे में किसी को पता नहीं था. पर अब तीन साल बाद प्रभुदेवा, हिमानी संग पहली बार स्पॉट हुए.

कपल, त्रिरुपति बालाजी मंदिर, दर्शन के लिए गया था. इस दौरान की दोनों की फोटो काफी वायरल हो रही है.

पर हिमानी मास्क में नजर आ रही हैं. वहीं, प्रभुदेवा बिना मास्क के दिखाई दिए.

वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रभुदेवा ने आखिरी बार फिल्म 'बघीरा' बनाई थी. यह एक साइकोलॉजिकल रोमांटिक थ्रिलर फिल्म थी.