50 साल की मलाइका संग रोमांटिक हुआ एक्टर, किया डांस, बोला- बन जा मेरी रानी...

25 Feb 2024

Credit: Instagram

झलक दिखला जा 11 ग्रैंड फिनाले की ओर बढ़ रहा है. 24 फरवरी को शो का सेमी फाइनल राउंड हुआ. शोएब इब्राहिम, मनीषा रानी, अद्रिजा सिन्हा, श्रीराम चंद्रा और धनश्री वर्मा शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स बन गये हैं.

मलाइका-गुरू का डांस 

कंटेस्टेंट्स का दमदार सेमी फाइनल मुकाबला देखने के लिए गुरु रंधावा और सई मांजरेकर शो पर पहुंचे थे.

शो में गुरु ने ना सिर्फ कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस एंजॉय की, बल्कि खुद भी ढेर सारा फन किया. 

पहले उन्होंने सई मांजरेकर, गौहर खान, अरशद वारसी, फराह खान, मलाइका अरोड़ा और ऋत्विक धनजानी के साथ 'नाच मेरी रानी' गाने पर ग्रुप डांस किया. 

इसके बाद अद्रिजा सिन्हा और आकाश थापा ने 'बन जा मेरी रानी' गाने पर जबरदस्त परफॉर्मेंस दी.

अद्रिजा-आकाश की परफॉर्मेंस के बाद गुरु रंधावा ने मलाइका के लिये 'बन जा मेरी रानी' गाना गाया. दोनों सेलेब्स ने झलक के मंच पर रोमांटिक डांस भी किया. 

गुरु की गायिकी और डांस पर फिदा मलाइका ने उन्हें फ्लाइंग Kiss दी. कुल मिलाकर गुरु और मलाइका ने अपनी केमिस्ट्री से झलक के मंच पर आग लगा दी, जिसे देखकर फराह खान, अरशद वारसी और बाकी कंटेस्टेंट्स बस तालियां बजाते रह गये.

बता दें कि गुरु रंधावा ने 'कुछ खट्टा हो जाये' फिल्म से एक्टिंग डेब्यू किया है, जिसमें उनकी हीरोइन सई मांजरेकर हैं. फिल्म 16 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.