झलक दिखला जा 11 के अपकमिंग एपिसोड में फैंस को बहुत कुछ नया देखने को मिलने वाला है. शो में धनश्री वर्मा, आवेज दरबार और मनीषा रानी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर एंट्री लेने वाले हैं.
इसके अलावा आने वाले एपिसोड में सेलेब्स के कोरियोग्राफर की भी अदला-बदली हुई है. शो का नया प्रोमो रिलीज किया जा चुका है.
प्रोमो में सिंगर-डांसर सीरामा चन्द्रा अपने कोरियोग्राफर आकाश थापा संग 'एक हो गए हम और तुम...' गाने पर दमदार परफॉर्मेंस देते दिख रहे हैं.
दमदार इसलिए, क्योंकि सीरामा चन्द्रा ने पहली बार झलक के मंच पर हील्स पहनकर डांस किया है. उनकी परफॉर्मेंस तीनों जजेज फराह खान, अरशद वारसी और मलाइका अरोड़ का दिल छू ले गई.
सीरामा की परफॉर्मेंस से खुश फराह कहती हैं कि मैं चाहती हूं कि आप हील्स पहनकर एक बार मलाइका के साथ रैंप वॉक करें.
इसके बाद सीरामा, मलाइका के साथ हील्स में फुल टशन के साथ रैंप वॉक करते हैं. उन्होंने जिस स्टाइल में मलाइका के साथ कदम से कदम मिलाए, वो देख कर फराह शॉक्ड नजर आईं.
झलक के मंच पर सीरामा और मलाइका को अकसर एक-दूसरे से फ्लर्ट करते देखा जाता है. इस बार दोनों को साथ में रैंप वॉक करता देखकर शो के दर्शक खुशी से फूले नहीं संमा रहे हैं.