18 Feb 2024
Credit: Instagram
झलक दिखला जा 11 का फिनाले बेहद करीब है. इस वीक शो पर नोरा फतेही अपनी अपकमिंग फिल्म 'क्रैक' का प्रमोशन करने आ रही हैं.
अब जिस मंच पर नोरा फतेही और मलाइका अरोड़ा जैसी डांसिंग क्वीन साथ हों, उन्हें साथ में डांस करता देखना हर किसी ख्वाहिश होती है.
इसलिए झलक के मंच पर नोरा और मलाइका के बीच डांस की टक्कर कराई जाती है. नोरा ने 'अनारकली डिस्को चली' गाने पर धमाकेदार मूव्स दिखाए.
वहीं दूसरी तरफ मलाइका ने 'कमारिया' गाने पर कमर हिला कर लोगों के दिलों को घायल कर दिया.
अरशदर वारसी, नोरा फतेही को चीयर कर रहे थे. वहीं दूसरी ओर फराह, मलाइका का हौसला बढ़ा रही थीं.
मलाइका और नोरा को साथ में डांस करता देखकर शो के जजेज-कंटेस्टेंट्स सभी तालिया बजाने पर मजबूर हो जाते हैं. दोनों डांसिंग क्वीन अपने किलर डांस से समां बांधती दिखीं.
कुछ फैंस मलाइका के डांस से खुश दिखे. वहीं कुछ नोरा के. कई फैंस ऐसे भी हैं, जिन्होंने कहा कि नोरा-मलाइका ने डांस करके मंच पर आग लगा दी बॉस.