17 Mar 2024
Credit: Instagram
शुक्रवार को डायरेक्टर-कोरियोग्राफर फराह खान ने ग्लोबल सिंगर एड शिरीन के लिए पार्टी होस्ट की.
माधुरी दीक्षित, हुमा कुरैशी और मलाइका अरोड़ा समेत तमाम सेलेब्स शिरीन से मिलने के लिए पार्टी में शामिल हुए.
फराह की पार्टी में जिस तरह एड शिरीन के साथ सेलेब्स फोटो लेने के लिए एक्साइटेड दिखे. वो देखकर ये समझ आ गया कि सिंगर का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोलता है.
फराह की पार्टी में मलाइका अरोड़ा अपने लुक्स और अदाओं से महफिल लूटती दिखीं.
पार्टी में एक्ट्रेस पीच कलर की गाउन में नजर आईं. मलाइका वहां बिल्कुल किसी डॉल की तरह शाइन कर रही थीं.
हमेशा की तरह मलाइका और फराह को खूब पार्टी एंजॉय करते देखा गया. दोनों इतनी एक्साइटेड हुईं कि शिरीन को पकड़ कर गालों पर Kiss किया.
फराह और मलाइका की ये मस्ती देखकर साफ पता चल रहा है कि इनकी पार्टी काफी शानदार रही.