मलाइका ने Ex हसबैंड अरबाज संग की पार्टी, शूरा-सलीम खान भी साथ आए नजर, PHOTOS

30 Mar 2024

Credit: Credit Name

शुक्रवार का दिन खान परिवार के लिए बेहद खास रहा. मलाइका अरोड़ा एक्स हसबैंड अरबाज खान की फैमिली के साथ डिनर एंजॉय करती दिखीं.

अरबाज संग मलाइका की पार्टी 

तलाक के बाद मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं. दोनों के बीच पुराने गिले-शिकवे भी दूर हो गये हैं.

यही वजह है कि अब दोनों साथ में काफी कंर्फटेबल नजर आते हैं. 

बीती रात मलाइका, अरबाज और उनकी वाइफ शूरा संग डिनर करने पहुंचीं. उन्होंने कपल के साथ काफी वक्त स्पेंड किया.

डिनर पार्टी के लिए मलाइका अपनी मां को भी साथ लाई थीं. अरबाज और शूरा के अलावा वहां सलीम खान भी नजर आए.

एक ओर जहां मलाइका व्हाइट कलर की ड्रेस में कयामत ढाती दिखीं. वहीं ब्लैक आउटफिट में शूरा ने काफी स्टाइल में एंट्री ली. 

अरबाज, मलाइका और शूरा की फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, जिन्हें देखकर खान फैमिली के फैन्स काफी खुश हैं.