10 March 2024
Credit:Social Media
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान एक समय पर बॉलीवुड के पावर कपल थे, लेकिन शादी के 19 साल बाद तलाक लेकर दोनों ने फैंस को हैरान कर दिया था. कपल का तलाक साल 2017 में हुआ था.
अरबाज संग तलाक के बाद मलाइका को काफी ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी. एक्ट्रेस पर आरोप भी लगे थे कि उन्होंने अरबाज से एलिमनी की मोटी रकम ली है.
अब मलाइका ने पिंकविला संग इंटरव्यू में अपनी तलाक को लेकर कई बातें साझा की हैं. मलाइका ने ये भी बताया कि 25 की उम्र में उन्होंने शादी क्यों की थी?
एक्ट्रेस बोलीं- मैं ऐसे परिवार में नहीं पली-बढ़ी जहां मुझे कहा गया हो कि तुम्हें इस उम्र में शादी करनी है.
बल्कि मेरे परिवार की तरफ से मुझे मेरी जिंदगी खुलकर जीने, बाहर जाकर एन्जॉय करने, ज्यादा से ज्यादा लोगों से मिलने और रिश्ते बनाने को कहा गया था.
लेकिन पता नहीं मेरे दिमाग में क्या आया. मैंने कहा कि 22-23 की उम्र तक मुझे शादी करनी है. किसी ने मुझपर दबाव नहीं बनाया था, ये मेरा खुद का फैसला था, क्योंकि उस समय ये मेरे लिए बेस्ट ऑप्शन था.
लेकिन शादी के कुछ सालों बाद मलाइका को एहसास हुआ कि ये वो नहीं, जो वो चाहती थीं. लेकिन जब उन्होंने अरबाज से अलग होने का फैसला किया तो उन्हें काफी ताने सुनने पड़े.
तलाक पर मलाइका बोलीं- मैंने जब डिवोर्स लेने का फैसला किया था, मुझे नहीं लगता उस वक्त इंडस्ट्री की ज्यादा महिलाएं तलाक लेकर आगे बढ़ रही थीं.
उस वक्त मुझे लगा कि मेरे लिए, मेरी पर्सनल ग्रोथ के लिए के लिए मुझे अंदर से खुश रहना पड़ेगा, तभी मैं इस सिचुएशन में अपने बेटे को खुश रख पाऊंगी और मैंने यही किया.
मलाइका ने एक ऐसे इंसीडेंट की बात भी की, जब एक पब्लिकेशन ने उनके आउटफिट की कीमत पर आर्टिकल लिखा था, लेकिन उसपर काफी भद्दे कमेंट्स आने लगे थे.
आर्टिकल में लिखा गया था कि मलाइका काफी महंगे कपड़े अफॉर्ड कर सकती हैं, क्योंकि उन्हें एलिमनी में मोटी रकम मिली है. उस खबर को देखकर मलाइका दंग रह गई थीं.