50 साल की मलाइका अरोड़ा पिछले कुछ दिनों से अर्जुन कपूर संग ब्रेकअप की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं.
मलाइका, 'झलक दिखला जा 11' को भी जज करती दिख रही हैं. इस दौरान फराह खान कुंदर का बर्थडे था.
मलाइका और पूरे क्रू, टीम और बाकी के जजों के लिए फराह अपने घर से ढेर सारा खाना बनाकर लाई थीं.
मलाइका का एक वीडियो इस दौरान खूब वायरल हुआ, जिसमें वो हाथ में प्लेट लिए चिकन खाती नजर आईं थीं.
मलाइका के माथे पर जिस तरह से लाइन्स आ रही थीं और वो मुंह को अजीब तरह से बनाकर खा रही थीं, लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.
कुछ लोगों का कहना रहा कि मलाइका 50 की हैं और इन्होंने बोटॉक्स कराया होगा जो गलत हो गया.
कुछ फैन्स ने मलाइका की ब्यूटी की सराहना करते हुए कहा कि 50 में भी ये इतनी फिट हैं और अच्छी डायट लेती हैं.