9 Mar 2024
Credit: Yogen Shah
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर ग्लैमर वर्ल्ड के वो कपल हैं, जिनका रिलेशन अकसर ही हेडलाइंस में बना रहता है.
काफी वक्त से अर्जुन-मलाइका के ब्रेकअप की खबरें चल रही थीं. पर एक बार फिर उन्होंने साथ आकर दिखा दिया कि इनका रिश्ता अटूट है.
बीती रात मलाइका और अर्जुन को साथ स्पॉट किया गया. सूट-बूट पहनकर एक्टर अपनी लेडीलव को उनके घर छोड़ने पहुंचे.
अर्जुन और मलाइका को साथ देखकर ये तो कंफर्म हो गया है कि इनका ब्रेकअप नहीं हुआ है.
पर इस मुलाकात में यूजर्स ने अर्जुन के चेहरे पर एक टेंशन देखी. कार के अंदर मलाइका और अर्जुन दोनों ही शांत बैठे दिखे.
अर्जुन के फेस एक्सप्रेशन देखकर ऐसा लगा कि जैसे वो किसी सोच में डूबे हैं. एक यूजर ने रिएक्ट करते हुए कहा- कुछ तो गड़बड़ लग रही है.
दूसरे ने लिखा- अर्जुन ने मलाइका को बाहर से ही ड्रॉप कर दिया. अंदर भी नहीं गये. वहीं कुछ ने कहा कि शायद दोनों गिले-शिकवे दूर करके लौटे हैं.
अर्जुन और मलाइका को साथ देखकर बहुत सारे फैंस खुश दिखे. वहीं कुछ को इसमें कुछ गड़बड़ दिखी. उम्मीद करते हैं कि इनके बीच सब ठीक होगा.