12 साल बड़े बॉयफ्रेंड संग रोमांटिक हुई एक्ट्रेस, किया लिपलॉक, बोली- तुम मेरे जीवन...

10 Jan 2024

फोटो- सबा और ऋतिक

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन 50 साल के हो गए हैं. इंडस्ट्री के सभी लोग उन्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत मुबारकबाद दे रहे हैं. 

ऋतिक-सबा का लिपलॉक

एक्टर गर्लफ्रेंड संग वेकेशन पर हैं. 38 साल की सबा आजाद को ऋतिक डेट कर रहे हैं. और अपने रिलेशनशिप पर अब इन्होंने मुहर लगा दी है.

सबा ने सोशल मीडिया पर ऋतिक को बर्थडे विश करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों लिपलॉक करते नजर आ रहे हैं. 

सबा ने ऋतिक को अपनी लाइफ की लाइट बताया है. साथ ही विश की है कि ऋतिक, 100 साल जिएं.

ऋतिक ने सबा के कंधे पर हाथ रका हुआ है. दोनों विदेश के होटल की बालकनी में खड़े हैं और रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं. 

दोनों का प्यार परवान चढ़ा है. और फैन्स इस चीज को देखकर बेहद खुश हो रहे हैं. एक फैन ने लिखा- जोड़ी को नजर न लगे.

एक और फैन ने लिखा- 12 साल का दोनों की उम्र में गैप है लेकिन केमिस्ट्री दोनों के बीच तगड़ी नजर आती है.