7 April 2024
फोटो- फरदीन खान
साल 1998 में फिल्म 'प्रेम अगन' से डेब्यू करने वाले फरदीन खान 14 साल बाद स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं. संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' में ये दिखाई देंगे.
शुरुआत में तो फरदीन ने एक से बढ़कर एक फिल्में दीं, लेकिन फिर इनके करियर में एक वक्त ऐसा आया, जब लगातार फ्लॉप देते रहे.
ऐसे में फरदीन ने स्क्रीन से दूरी बनाना ठीक समझा. इंडस्ट्री से लंबा ब्रेक लिया. इस बीच फरदीन का नाम कई एक्ट्रेसेस से जुड़ा, जिनमें से एक सेलिना जेटली भी रहीं.
फिर फरदीन की मुलाकात उनके पेरेंट्स ने नताशा माधवानी से कराई. दोनों में दोस्ती, प्यार और फिर शादी हुई. दोनों के दो बच्चे हैं.
फरदीन की ये इंटरफेथ मैरिज थी. यानी एक्टर ने दूसरे धर्म में शादी की थी. रिपोर्ट्स की मानें तो फरदीन ने न निकाह किया और न ही हिंदू धर्म से शादी की.
फरदीन और नताशा ने अपनी शादी कोर्ट में रजिस्टर कराई थी. बाद में ग्रैंड रिसेप्शन दिया था. लेकिन साल 2023 में खबर आई कि दोनों अलग हो गए हैं.
हालांकि, न तो फरदीन की ओर से और न ही नताशा की ओर से इसपर कोई स्टेटमेंट आया. हालांकि, फरदीन अपने बच्चों संग अक्सर ही मुंबई में स्पॉट होते हैं.