चार बच्चों का पिता है 50 साल का मशहूर एक्टर, तलाक के बाद गर्लफ्रेंड संग ऐसी बीत रही लाइफ

19 Oct 2023

Credit: अर्जुन रामपाल इंस्टाग्राम

अर्जुन रामपाल हिंदी सिनेमा के टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं. फिल्मों में दमदार एक्टिंग के जरिए वो लोगों के दिलों में खास पहचान बना चुके हैं.

कैसी है एक्टर की लाइफ?

एक्टिंग के साथ-साथ एक्टर की पर्सनल लाइफ भी सुर्खियों में रही है. 1998 में उनकी शादी मेहर जेसिया से हुई थी, जिससे उन्हें दो खूबसूरत बेटियां माहिका और मायरा हैं. 

2018 में अर्जुन-मेहर ने अलग होने का फैसला किया और तलाक ले लिया. पत्नी से तलाक के बाद अर्जुन मॉडल गैब्रिएला डेमेट्रियड्स को डेट करने लगे. 

गैब्रिएला-अर्जुन ने अब तक शादी नहीं की है. बिना शादी के वो दो बच्चों के पेरेंट्स बन चुके हैं. 20 जुलाई, 2023 को अर्जुन ने गैब्रिएला संग अपने चौथे बच्चे का वेलकम किया.

फैंस जानना चाहते थे कि पिता की बनने के बाद उनकी लाइफ में क्या बदलाव आया है. इसलिए एक्टर ने 18 अक्टूबर को फैंस के लिए एक Q & A सेशन रखा.

एक फैन ने पूछा कि आपने अपने न्यूली बॉर्न  बेबी का क्या नाम रखा है. इसके जवाब में एक्टर ने कहा कि ये बहुत पर्सनल है. पर बता देता हूं कि मेरे बेटे का नाम आरव है.

 इसके बाद दूसरे फैन ने पूछा कि पिता बनने के बाद आपको कैसा लग रहा है. इस पर उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि ये मेरी लाइफ का अब तक का सबसे बेस्ट गिफ्ट है. माता-पिता बनना भगवान का आशीर्वाद है. 

अर्जुन ने जिस तरह बेबाकी से फैंस के सवालों के जवाब दिए, वो देखकर इनके चाहने वालों का दिन बन गया.