50 साल के अर्जुन रामपाल चौथी बार पिता बन गए हैं. गर्लफ्रेंड गैब्रिएला ने बेटे को जन्म दिया है.
दूसरी बार मां बनीं गैब्रिएला
एक्टर ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए यह खुशखबरी दी है. एक टॉवल की फोटो शेयर की है, जिसपर लिखा है- हेलो वर्ल्ड.
फोटो के साथ अर्जुन ने कैप्शन में लिखा है, "मेरे परिवार और मुझे बेबी बॉय हुआ है. मां और बेटा दोनों स्वस्थ हैं."
"डॉक्टर्स और नर्सेस की पूरी टीम का शुक्रिया, उन्होंने इतना ख्याल रखा. हम सभी ओवर द मून पर हैं."
"आप सभी के सपोर्ट देने के लिए शुक्रिया और ढेर सारा प्यार. बेबी का जन्म 20 जुलाई 2023 में हुआ है."
बता दें कि अर्जुन ने गैब्रिएला से शादी नहीं की है. दोनों का एक बेटा है जो साल 2019 में हुआ था.
बेटे का नाम अरिक रामपाल है. इसके अलावा अर्जुन की दो बेटियां भी हैं- माहिका और मायरा.
अक्सर ही अर्जुन फैमिली के साथ वेकेशन पर जाते हैं और उनके साथ फोटो-वीडियोज भी शेयर करते हैं.
अर्जुन और गैब्रिएला दोनों ही पेरेंटहुड जर्नी एन्जॉय करने के लिए एक्साइटेड हैं. फैन्स भी कपल को ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं.