डायरेक्टर के दोनों Ex वाइफ से अच्छे हैं रिश्ते, बोले- नफरत सिर्फ उनमें...

3 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: योगेन शाह

अनुराग कश्यप इन दिनों नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म हड्डी को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म में उन्हें अहम रोल में देखा जाएगा.

अनुराग ने शेयर की दिल की बात 

फिल्म रिलीज से पहले डायरेक्टर ने Zoom को दिए इंटरव्यू में दोनों Ex वाइफ संग रिश्ते पर खुलकर बात की. 

 अनुराग बताते हैं- वो और उनकी दोनों Ex वाइफ आरती बजाज और कल्कि केकलां मैच्योर हो चुके हैं. इसलिए अपनी गलतियों को मानते हैं.

उन्होंने कहा- जब हम छोटे थे तो हमने कुछ गलतियां कीं. पर समय के साथ हमें उन गलतियों का एहसास हो चुका है. होता है अभी भी कुछ पेंडिंग निकल आता है. 

'हम दोस्त हैं. आरती अब भी मेरा काम एडिट करती है, उसे कभी भी गुस्सा आ सकता है. पर पहले हम दोस्त हैं. कल्कि के साथ भी ऐसा ही है.' 

'एक उम्र थी जब हम समझदार नहीं थे. हम ब्लाइंड थे, पर एक वक्त आया जब हमने चीजों को समझना शुरू किया. ईमानदारी से एक-दूसरे से बात की.'

'कड़वाहट ज्यादा देर तक नहीं रहती है. नफरत उन कपल्स में होती है, जो ईमानदारी से एक-दूसरे से बात नहीं करते हैं.'

अनुराग 50 साल के हैं. उनकी पहली शादी 1997 में आरती बजाज से हुई थी, जिनसे उन्हें एक बेटी आलिया हुई. 2009 में कपल का तलाक हो गया.

आरती से तलाक के बाद अनुराग को कल्कि से प्यार हुआ और दोनों ने 2011 में शादी कर ली. अनुराग की दूसरी शादी भी नहीं चली और 2015 में कपल अलग हो गया.