'मोटी तेरा वेट...', 50 साल की एक्ट्रेस को बॉयफ्रेंड ने किया बॉडीशेम? टूट चुकी है पहली शादी

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

6 मई 2023

मशहूर एक्ट्रेस डेलनाज ईरानी को तलाक के बाद नया प्यार मिल गया है. डेलनाज डीजे पर्सी ककरिया को डेट कर रही हैं.

डेलनाज को बॉयफ्रेंड पर क्यों आया गुस्सा?

डेलनाज और डीजे पर्सी एक साथ खुशहाल जिंदगी गुजार रहे हैं. एक्ट्रेस अक्सर बॉयफ्रेंड संग रोमांटिक पोस्ट शेयर करती हैं.

लेकिन एक्ट्रेस नए पोस्ट में अपने बॉयफ्रेंड से थोड़ी खफा और गुस्से में नजर आ रही हैं. आखिर दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ, आइए जानते हैं. 

डेलनाज ईरानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें डेलनाज मिरर में देखकर मेकअप करती हुई नजर आ रही हैं. 

डेलनाज मेकअप करने के साथ बॉयफ्रेंड डीजे पर्सी को कॉल करती हैं और पूछती हैं- कहां पर हो?

इसपर एक्ट्रेस का बॉयफ्रेंड कहता है- मोटी वेट कर रहा हूं. बॉयफ्रेंड की इस बात पर डेलनाज कंफ्यूज हो जाती हैं और कहती हैं- किसे Motivate कर रहे हो? 

लेकिन डेलनाज के सवाल पर उनका बॉयफ्रेंड गुस्से से चिल्लाते हुए कहता है- अबे Motivate नहीं, वेट कर रहा हूं मोटी तेरा आधे घंटे से जल्दी नीचे आ. 

वीडियो शेयर करते हुए डेलनाज ने कैप्शन में लिखा- Motivate ya Moti-weight! कभी तो अच्छी बातें किया करो डीजे पर्सी.

लेकिन सीरियस होने की कोई बात नहीं है. दोनों के बीच सब कुछ ठीक है. ये बस एक फन वीडियो है.

एक्ट्रेस के वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और कमेंट्स सेक्शन में मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- डीजे पर्सी तो गया. 

दूसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा- अगर मेरा हसबैंड मुझे मोटी कहेगा, तो वो उसका आखिरी दिन होगा.

डेलनाज की बात करें तो उनका पहले पति संग तलाक हो चुका है. राजीव पॉल संग एक्ट्रेस की शादी 14 साल बाद टूट गई थी. 

तलाक के बाद डेलनाज को पर्सी में सॉलमेट मिला. कपल ने शादी नहीं की है, लेकिन वो मैरिड कपल की तरह साथ में रहते हैं.