इस एक्ट्रेस के पास हैं 400 लग्जरी बैग,  लाखों में कीमत, कलेक्शन देख फराह खान के उड़े होश

19 Aug 2025

Photo: Instagram/@ameeshapatel9

फिल्म 'कहो ना प्यार है' से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली एक्ट्रेस अमीषा पटेल आलीशान जिंदगी जीती हैं. एक्ट्रेस के पास लग्जरी गाड़ियां, महंगा घर और ब्रांडेड कपड़ों का तगड़ा कलेक्शन है.

अमीषा का लग्जरी बैग कलेक्शन

Photo: Instagram/@ameeshapatel9

लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमीषा को सबसे ज्यादा शौक महंगे और लग्जरी बैग्स का है. वो सालों से बैग्स कलेक्ट कर रही हैं और इस समय उनके पास करीब 400 से ज्यादा बैग हैं.

Photo: Instagram/@ameeshapatel9

हाल ही में फिल्म मेकर और कोरियोग्राफर फराह खान अपने नए व्लॉग में एक्ट्रेस के घर पहुंचीं. जहां वो अमीषा के बैग कलेक्शन देख दंग रह गईं.

Photo: YT/Farah Khan

फराह वीडियो में कहती हैं, 'मैंने अमीषा को कभी बैग्स रिपीट करते हुए नहीं देखा'. इस पर एक्ट्रेस ने बताया कि उनके पास करीब 300-400 लग्जरी बैग्स हैं. इसके अलावा क्लच, बेल्ट और शूज का भी कलेक्शन है.

Photo: Instagram/@ameeshapatel9

फराह की आंखें तब खुली की खुली रह गईं, जब एक्ट्रेस ने एक अलमारी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि यह अलमारी बिर्किन बैग से भरी हुई है.

Photo: Instagram/@ameeshapatel9

बता दें कि दुनिया के सबसे महंगे ब्रांड्स में से एक बिर्किन की कीमत 2-3 करोड़ रुपये तक होती है. अमीषा की अलमारी में लिस्ट भी लगी हुई. जिसमें हर बैग के ब्रांड का नाम लिखा हुआ है.

Photo: YT/Farah Khan

अमीषा ने सेंट लॉरेंट का एक बैग बड़ी सावधानी से कवर से बाहर निकाला. बैग देख फराह ने कहा, 'ये वह बैग है, जो मैं कब से खरीदना चाहती थी लेकिन यह मुमकिन नहीं.'

Photo: YT/Farah Khan

अमीषा ने हंसते हुए कहा कि अगर मुझे बैग्स कलेक्शन करने का शौक नहीं होता तो मैं मुंबई में पेंटहाउस की मालकिन होती.

Photo: Instagram/@ameeshapatel9

जब अमीषा ने अपना एंडियामो लार्ज टोट बैग दिखाया, तो फराह ने उसे खूबसूरत कहकर उसकी तारीफ की और मजाक करते हुए कहा, 'इसे दिलीप को मत दिखाना, वह इससे बस सब्जियां खरीदेंगे.'

Photo: YT/Farah Khan

एक्ट्रेस ने कहा, 'हां, ये बहुत भारी है. इस बैग की कीमत करीब 5,80,000 से ज्यादा है.' वहीं लग्जरी बैग्स को देख फराह ने कहा, 'इसे गले लगाना, बॉयफ्रेंड को गले लगाने से बेहतर है.' अमीषा ने भी मजाक में कहा, इसलिए मेरे पास बैग हैं, बॉयफ्रेंड नहीं.'

Photo: YT/Farah Khan