मलाइका से पुराना है शोएब का रिश्ता, TV पर किया था रोमांटिक डांस, दीपिका को भी भूले

14 Feb 2024

Credit: Instagram

सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 11 का फिनाले बेहद करीब है. फिनाले में जगह बनाने के लिए शोएब इब्राहिम जी जान से मेहनत करते दिख रहे हैं.  

शोएब-मलाइका का वीडियो वायरल

शोएब शो के फेवरेट कंटेस्टेंट्स में से एक हैं. फराह खान, मलाइका अरोड़ा और अरशरद वारसी सभी जज उनसे इंप्रेस भी रहते हैं.

शो के फिनाले से पहले शोएब का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. ये वीडियो नच बलिये 8 का है. 

उस वक्त मलाइका अरोड़ा, सोनाक्षी सिन्हा की जगह जज बनकर आई थीं. शो पर बॉलीवुड डीवा शोएब के डांस और उनके शर्मीले अंदाज से काफी इंप्रेस नजर आईं.

जैसे ही दीपिका और शोएब ने अपनी परफॉर्मेंस खत्म की. मलाइका, शोएब से कहती हैं कि 'आप बहुत शर्माते हैं. फिर चाहें आप डांस कर रहे हों या बात.'

'मैं सच में आपका ये शर्मीलापन दूर करना चाहूंगा. इसलिए मैं आपको स्टेज पर जॉइन करने आ रही हूं.' हाथों में गुलाब पकड़े दीपिका कहती हैं कि 'हां प्लीज मैम आइये.'

इसके बाद स्टेज पर दीपिका साइड हो जाती हैं. वहीं शोएब और मलाइका डांस करके फैंस का दिल जीत लेते हैं. 

नच बलिये का ये वीडियो देखकर ये भी पता लग रहा है कि मलाइका और शोएब इतने सालों में कितना बदल गये हैं. पर हां मलाइका, शोएब से आज भी उतना ही इंप्रेस दिखती हैं, जितना कि सालों पहले दिख रही थीं.