28 Mar 2024
Credit: Instagram
नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हेडलाइंस में बने हुए हैं. कुछ दिन पहले ही आलिया सिद्दीकी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था.
फोटोज में वो नवाज और दोनों बच्चों के साथ दिखाई दे रही थीं. आलिया ने कैप्शन के जरिये बताया कि वो अपनी 14 वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रही हैं.
कपल की वेडिंग एनिवर्सरी पोस्ट देखकर हर कोई हैरान रह गया था. नवाज की वाइफ ने एक बार फिर अपने रिश्ते को लेकर चौंका देने वाली बात शेयर की है.
ईटाइम्स को दिये इंटरव्यू में आलिया ने कहा नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कुछ समय पहले ही उनसे मुलाकात की थी. दोनों ने साथ में होली भी सेलिब्रेट की.
वो कहती हैं- हाल के दिनों में मेरे जीवन में कुछ चीजें बदल गई हैं. मुझे लगा कि जब हमने दुनिया के साथ कई बुरी चीजें शेयर की हैं, तो अब एक अच्छी बात भी शेयर करनी चाहिए.
'मुझे लगता है कि जो अच्छा है, उसे भी देखना चाहिए. नवाज भी यहां थे इसलिए हमने बच्चों के साथ मिलकर शादी की सालगिरह मनाई.'
'सिर्फ सालगिरह ही नहीं बल्कि नवाजुद्दीन नये साल के जश्न के लिए दुबई में अपने परिवार के साथ भी शामिल हुए थे. मुझे लगता है कि हमने रिश्ते में जितनी भी दिक्कतें झेली हैं. वो किसी तीसरे इंसान के कारण थीं.'
'पर अब वो गलतफहमी लाइफ से दूर हो चुकी है. बच्चों की वजह से हमने आत्मसमर्पण कर दिया है. अब जिंदगी में अलग-अलग रहने का ऑप्शन नहीं है. क्योंकि बच्चे बड़े हो रहे हैं.'
'साथ ही नवाज शोरा के काफी करीब हैं और जो कुछ भी हुआ उसके बाद वो काफी परेशान थीं. इसलिए हमने फैसला किया कि हम लड़ाई नहीं करेंगे और शांति से साथ रहेंगे.'