13 MAR 2025
Credit: Instagram
49 साल के एक्टर-प्रोड्यूसर डीनो मोरिया प्यार में हैं, हालांकि उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड की पहचान सीक्रेट रखी है और हिचकिचाते हुए रिलेशनशिप की बात कबूली.
पिंकविला से बातचीत में डिनो मोरिया ने कहा कि, 'प्यार महान है. मुझे लगता है कि हर किसी को प्यार करना चाहिए.
आप इस धरती पर प्यार का प्रचार करने के लिए हैं. सभी से प्यार करें, अपने भाई, अपनी बहन, अपनी मां, अपने पिता, अपनी प्रेमिका, अपने प्रेमी, अपने पति, अपनी पत्नी, अपने कुत्ते से.'
डीनो ने बहुत सोचते-समझते हुए आगे कहा कि, 'हर कोई प्यार महसूस करना चाहता है, यहां तक कि वो भी जो दुखी हैं. जितना ज्यादा आप देते हैं, उतना ही आपको भी मिलता है.
जब उनसे पूछा गया कि क्या वो किसी के साथ रोमांटिकली जुड़े हुए हैं, तो एक्टर ने गर्लफ्रेंड की पहचान छुपाते हुए कहा कि, 'हां है... मेरी गर्लफ्रेंड है.'
हालांकि डीनो ने अपनी गर्लफ्रेंड की पहचान नहीं बताई और न ही आगे इस पर बात की, लेकिन बताया कि क्या वो शादी करने के मूड में हैं या नहीं?
डीनो बोले कि शादी उनके लिए एक सोशल कॉन्ट्रैक्ट है. अब वो इसमें खास विश्वास नहीं रखते. मगर हां अगर ये सवाल उनसे 20 साल पहले पूछा गया होता तो शायद वो हां कहते.
एक्टर ने कहा कि शादी एक ऐसा कन्सेप्ट है जो अपने आप में एक मुहर है, जो कहती है कि दो लोग एक साथ रहेंगे. मैं मानता हूं कि पार्टनर साथ रहें और एक-दूसरे के साथी बनें. इसके लिए शादी जरूरी नहीं.
डीनो अतीत में एक्ट्रेस बिपाशा बसु, लारा दत्ता और डिजाइनर नंदिता महतानी को डेट कर चुके हैं. वर्कफ्रंट पर वो जल्द ही हाउसफुल 5 में दिखेंगे.