49 की उम्र में कुंवारी हैं अमीषा पटेल, पार्टनर की नहीं खलती कमी, कब करेंगी शादी?

1 May 2025

Credit: Instagram

अमीषा पटेल से अक्सर उनकी शादी को लेकर सवाल पूछा जाता है. वो 49 की उम्र में भी सिंगल हैं.

कब शादी करेंगी अमीषा?

एक्ट्रेस का कहना है उन्हें शादी की कोई जल्दबाजी नहीं है. अभी तक उन्हें उनका मिस्टर राइट नहीं मिला है.

फिल्मी मंत्रा को दिए इंटरव्यू में अमीषा ने कहा- जैसी मेरी लाइफ चल रही है मैं उससे खुश हूं. मुझे कंपैनियनशिप की कमी नहीं खलती.

मैं अपने काम के साथ काफी बिजी हूं, जिसकी वजह से इन सभी चीजों के लिए मेरे पास स्पेस नहीं है.

अभी तक मुझे वो इंसान नहीं मिला है जैसा मैं चाहती हूं. मैं खुद में खुश हूं. मेरा शेड्यूल बिजी रहता है, इस बीच रिलेशनशिप को कैसे समय दे पाऊंगी?

अमीषा ने माना कि उनके लिए रिलेशनशिप कभी प्रायोरिटी नहीं रहे. वो कहती हैं. भगवान की दया से उन्हें उम्मीद से ज्यादा मिला है.

आउटसाइडर होने पर भी उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर सक्सेस देखी है. गदर, कहो ना प्यार है जैसी फिल्मों का हिस्सा बनकर वो खुशी महसूस करती हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो अमीषा फिल्मी पर्दे पर मूवी गदर 2 में दिखी थीं. इसके बाद से वो किसी प्रोजेक्ट में नजर नहीं आई हैं. अमीषा इवेंट्स, शोज में ज्यादा बिजी रहती हैं.