vs 89ITG 1737455866409

सलमान से शादी करेंगी अमीषा पटेल? फैंस की डिमांड पर बोलीं- हमारे सुंदर बच्चे होंगे...

AT SVG latest 1

23 JAN

Credit: Instagram

ameesha 6ITG 1734752110823

अमीषा पटेल 49 साल की हैं. लेकिन अभी तक उन्होंने शादी नहीं की है. वहीं बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर सलमान खान भी कुंवारे हैं.

सलमान के लिए बोलीं अमीषा

Snapinstaapp 472551805 2442900029387452 8017358896966012840 n 1080ITG 1736230656228

सोशल मीडिया पर इन दिनों नया कुछ सुनने को मिल रहा है. जहां कुछ यूजर्स ने सलमान और अमीषा को मोस्ट एलिजिबल बैचलर्स का टैग दिया है.

ameesha patelITG 1732084943199

इतना ही नहीं इन फैंस की इच्छा है कि सलमान-अमीषा को शादी कर लेनी चाहिए. ताकि दोनों के गुड लुकिंग बच्चे देखने को मिलें.

ameesha 11ITG 1734752120829

एक पॉडकास्ट में अमीषा ने कहा- जबसे ट्विटर पर शुरू हुआ है कि सलमान से शादी करो, आपके बच्चे गुड लुकिंग होंगे, मैं तबसे हंस रही हूं.

AMEESHA 9

ये सब कई महीनों से चल रहा है कि अमीषा और सलमान दो मोस्ट एलिजिबल बैचलर्स हैं. इन दोनों गुड लुकिंग लोगों को शादी कर लेनी चाहिए.

bigg boss salman khan 1ITG 1734780283900

ताकि उन्हें गुड लुकिंग नई जेनरेशन देखने को मिलेगी. मैं इन बातों को सुनकर हंस रही हूं. फिर अमीषा ने दबंग खान की पर्सनैलिटी और नेकदिली पर बात की.

shah rukh khan salman khan 1ITG 1732094300094

वो कहती हैं- सलमान बेहतरीन इंसान हैं. लोग उन्हें मूडी बताते हैं. लेकिन वो दोस्तों के दोस्त हैं. वो किसी की भी मदद करेंगे.

ameesha 8ITG 1734752114897

उनकी वजह से कई का घर चल रहा है. उन्होंने कई लोगों का घर बसाया है. क्रू मेंबर्स की भी वो मदद करते हैं. बहुत लोग हैं जिन्हें काम दिलाया है, करियर बनाया है.

ameesha 13ITG 1734752124776

वर्कफ्रंट पर अमीषा की पिछली बिग रिलीज मूवी गदर 2 थी. ये फिल्म सुपर डुपर हिट हुई थी. एक्ट्रेस फिल्मों में कम और इवेंट्स में ज्यादा दिखती हैं.