7 Feb 2024
फोटो- सोशल मीडिया
वैलेंटाइन्स डे के मौके पर नव्या नवेली नंदा अपने पॉडकास्ट 'व्हॉट द हेल नव्या' का दूसरा एपिसोड लेकर आ रही हैं. इस बार जया बच्चन और श्वेता बच्चन मॉर्डन लव पर अपनी राय रखने वाली हैं.
एपिसोड का ट्रेलर रिलीज किया है, जिसमें श्वेता कहती दिख रही हैं कि अगर उन्हें किसी को डेट करना होता तो वो नव्या जैसे बंदे को डेट करतीं.
इसपर नव्या शॉक हो जाती हैं और कहती हैं कि लेकिन क्यों? तो श्वेता कहती हैं कि वैलेंटाइन्स डे के मौके पर प्यार तो साथ होना ही चाहिए.
जया बच्चन इसपर कहती हैं कि ये क्या छिछोरापन है. नव्या कहती हैं कि आप मॉर्डन डेटिंग के बारे में क्या सोचती हैं? तो जया कहती हैं कुछ नहीं. वो मेरा दायरा ही नहीं है.
श्वेता इतनी देर में रहती हैं कि हर चीज की परिभाषा बदल चुकी है. और प्यार में एम्पैथी होनी बहुत जरूरी होती है. जया और नव्या इसपर हंसती हैं.
जया और नव्या, श्वेता की नकल करने लगती हैं. श्वेता को हल्का गुस्सा आ जाता है और वो कहती हैं कि चिढ़चिढ़ा क्यों रहे हो आप दोनों?
जया और नव्या फिर हंसती हैं और श्वेता कहती हैं कि मुझे शायद चुप ही रहना चाहिए. वैसे 8 फरवरी को पूरा एपिसोड रिलीज होने वाला है तो इंतजार करिए.