न खूबसूरत हूं-न फीचर्स अच्छे हैं, पर स्किन में कम्फर्टेबल हूं, क्यों बोलीं श्वेता बच्चन?

2 Feb 2024

फोटो- श्वेता बच्चन

श्वेता बच्चन नंदा की बेटी नव्या नवेली नंदा अपने पॉडकास्ट 'व्हॉट द हेल नव्या' का सीजन 2 लेकर आई हैं. और इसका पहला एपिसोड रिलीज हो चुका है. 

श्वेता नहीं मानतीं खुद को खूबसूरत

नव्या ने अपने इस पॉडकास्ट में नानी जया बच्चन और मां श्वेता बच्चन से कई सवाल किए, जिनमें से एक था कि आखिर 'ब्यूटीफुल' होने के कितने मायने बदल चुके हैं?

श्वेता ने असपर अपनी राय रखते हुए कहा कि आज के समय में अगर देखा जाए तो ब्यूटी स्टैंडर्सस काफी हाई हो चुके हैं. लोग इंसान को ब्यूटीफुल, सिर्फ चेहरा देखकर नहीं बताते हैं. 

"फैशन वर्ल्ड की अगर बात करें तो लोग अब कई सारे स्किन टोन्स अपने स्टाइल में एड कर रहे हैं. अलग-अलग साइज की मॉडल्स अपना नाम बना रही हैं. और ये शानदार है."

"शानदार इसलिए है, क्योंकि ब्यूटी स्टैंडर्सस बढ़ चुके हैं. आपका चेहरा इंट्रस्टिंग हो सकता है. एक अच्छी पर्सनैलिटी हो सकती है. मैं खुद को पारंपरिक रूप से खूबसूरत इंसान नहीं मानती हूं."

श्वेता की ये बात सुनकर जया शॉकिंग रिएक्शन देती हैं, जिसे देखकर श्वेता कहती हैं कि हां, मैं खूबसूरत नहीं हूं. मेरी नाक खूबसूरत नहीं दिखती है. पर हां, इतना जरूर है कि मैं अपनी स्किन टोन में कम्फर्टेबल हूं. जिस उम्र में मैं हूं, मैं कम्फर्टेबल हूं.

"पर अगर मैं दूसरी यंग लड़कियों की बात करें तो वो शायद अपनी स्किन में कम्फर्टेबल न हों. पर मैं खुश हूं, क्योंकि ब्यूटी इंडस्ट्री कोशिश कर रही है उस यंग लड़की को उसकी खुद की स्किन में कम्फर्टेबल करने की. इतने सारे प्रोडक्ट्स आ गए हैं, जिनके इस्तेमाल से आप खूबसूरत दिख सकते हैं."