14 August 2025
Photo: Instagram @rukhsarrehman
एक्ट्रेस रुखसार अहमद बेटी आयशा अहमद की परवरिश अकेले ही कर रही हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में रुखसार ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है.
Photo: Instagram @rukhsarrehman
पिछले 2 साल से रुखसार, सिंगल मदर हैं. ऐसे में बेटी की अकेले परवरिश करना उनके लिए कुछ आसान तो कुछ मुश्किल भी रहा. बेटी आयशा भी पेशे से एक्ट्रेस हैं.
Photo: Instagram @rukhsarrehman
रुखसार ने The Free Press Journal संग बातचीत में कहा- मैं खुश और थैंक्फुल दोनों हूं. मैं हर समय अपनी बेटी के साथ नहीं रहती हूं, लेकिन मुझे इस बात का डर भी नहीं कि वो किसी गलत चीज में बहक जाएगी.
Photo: Instagram @rukhsarrehman
वो इसलिए, क्योंकि मेरी बेटी बहुत सॉर्टेड है. वो अपनी जिंदगी में अच्छा कर रही है. और उन चीजों में तो वो बिल्कुल नहीं जो खराब हों. वो सही-गलत में फर्क समझती है.
Photo: Instagram @rukhsarrehman
मैं शांति में हूं और शांति से ज्यादा मुझे अपनी बेटी पर गर्व है. जब मैं उसके प्रोजेक्ट्स देखती हूं तो लगता है कि हां, जिंदगी में वो बहुत आगे जाएगी.
Photo: Instagram @rukhsarrehman
पर मेरी जिंदगी में एक पल ऐसा भी आया था, जब आयशा मेरे पेरेंट्स के साथ रही. मुझसे दूर. मेरी मां के गुजर जाने के बाद मैंने आयशा को बॉर्डिंग स्कूल में डाला. उसमें वो अच्छे से पली-बढ़ी.
Photo: Instagram @rukhsarrehman
बता दें कि रुखसार जब 17 साल की थीं तो उन्होंने शादी की थी. 19 साल में वो मां बन गई थीं. पति से अलग हुईं. दूसरी शादी रचाई, लेकिन वो भी 13 साल तक ही चल पाई.
Photo: Instagram @rukhsarrehman