क्यों रवीना को बेटी राशा से पड़ती है डांट? एक्ट्रेस बोलीं- वो 18 की नहीं, 81 की है

10 Feb 2024

फोटो- रवीना टंडन

रवीना टंडन फिल्म इंडस्ट्री में आज भी एक्टिव हैं. वेब सीरीज और फिल्मों में परचम लहरा रही हैं. अच्छा काम कर रही हैं. 

रवीना को पड़ती है बेटी से डांट

पर जब भी कोई फिल्म या वेब सीरीज इनकी रिलीज होने वाली होती है तो एक्ट्रेस काफी परेशान होती हैं. ये सोचकर कि लोगों को पसंद आएगी या नहीं.

ऐसे में बेटी राशा आगे आती हैं और मां को संभालती हैं. उनकी थोड़ी सी डांट भी लगाती हैं. 

रवीना ने एक इंटरव्यू में कहा कि आजकल के Gen Z से मैं बहुत कुछ सीख रही हूं. मुझे अपनी फिल्म-वेब सीरीज की रिलीज से पहले थोड़ी घबराहट होती है. 

"राशा मुझे लेक्चर देती है. समझाती है और मेरे पति ये सब देखकर कहते हैं कि तुम 18 की हो या 81 की. Gen Z ज्यादा एक्स्पोज और अवेयर हैं. वो अपने आप में AI हैं."

बता दें कि रवीना की कुछ हफ्तों पहले 'कर्मा कॉलिंग' रिलीज हुई है, जिसे कुछ खास पसंद नहीं किया गया. 

इसके अलावा रवीना ने हाल ही में बेटी राशा संग 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन पूरे किए हैं, जिसके लिए वो बेहद खुश और खुद को खुशनसीब मानती हैं.